अधिकार अपराध समाधान संगठन ने मशकूर राणा को प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड नियुक्त किया
अधिकार अपराध समाधान संगठन ने मशकूर राणा को प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड नियुक्त किया

भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर से समाज सेवी मशकुर राणा को अपराध समाधान संगठन ने प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड नियुक्त किया है जिसमे मश्कुर राणा ने संगठन के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा हे की जो विश्वास संगठन ने मुझ पर किया ही में उस पर हर संभव खरा उतरने की कोशिश करूंगा
और उनके विश्वास को टूटने नही दूंगा संगठन का जो उद्देश्य है उन उधेश्यो को ध्यान में रखते हुए कार्य करूंगा संगठन को मजबूती के साथ लेकर चलना एव उत्तराखंड में जल्द से जल्द टीम तैयार करके जो उत्तराखंड में मजदूरों का शोषण हो रहा है वो अब बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा
मजदूरों के हक्की लड़ाई लड़ी जाएगी और मजदूरों का हक उनको दिलाने का काम करता रहूंगा संगठन का जो उद्देश्य है उसी उद्देश्य का पालन किया जाएगा और समाज में व्यक्त अपराध को रोकने और समाज में जागरूकता लाने के लिए एव युवाओं को जागरूक कर संगठित करने का काम करूंगा और कन्या भ्रूण रोकना एव महिलाओं और बेटियो के उत्पीड़न
को रोकना अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाना अपराध मुक्त समाज की स्थापना करना देहज प्रथा को रोकना ताकि किसी गरीब आदमी को अपनी बेटी की शादी करने में कोई शर्मिंदगी न उठानी पड़े जाति धर्म और राजनीति को भूलकर समाज के उत्थान के लिए निष्ठा से कार्य करूंगा और बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिए बच्चो को सही दिशा में लेकर
जाने के लिए स्कूल भेजने के साथ साथ शिक्षा के लिए जागरूक करना कानून और न्याय के प्रति समाज को जागरूक करना प्रदूषण को रोकने के लिए प्रयास करना में संगठन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं जो उन्होंने मुझे संगठन के माध्यम से समाज की सेवा करने का मुझे अवसर दिया।
इसमें में प्रदेश अध्यक्ष अमरीश त्यागी जी और राष्टीय अध्यक्षा आरती कुमारी का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है इस मौके पर राव साजेब डॉक्टर मोनिश मलिक राव फरहत शौकीन मलिक समाज सेवी राव नदीम प्रधान असलम राणा अजमल ठाकुर राव मूसा मालदीप सैनी योगेंद्र यादव राव आसिफ आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सोनू राणा
What's Your Reaction?






