देश का नाम रौशन कर रही हैं महिलाएं, डोली गोला ने पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते 2 स्वर्ण पदक
देश का नाम रौशन कर रही हैं महिलाएं, डोली गोला ने पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते 2 स्वर्ण पदक

नई दिल्ली : बदलते समय के साथ महिलाएं सिर्फ घर को ही नहीं बल्कि अपने देश का नाम भी रोशन कर रही हैं. बहू, बेटी समेत कई रिश्तों के रूप में जानी जाने वालीं महिलाएं देश की शान के लिए भी चर्चित है.
भारत समेत दुनियाभर में महिलाओं का काफी सम्मान किया जाता है. आज Women'S Day पर ऐसी महिला के बारे में बात करेंगे जिन्होंने साल 2010 से पैरा एथलेटिक्स में अपना करियर चुना और आज अपना और देश का नाम रौशन कर रही है।
बात कर रहे है डोली गोला की जिन्होंने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में 2 स्वर्ण पदक जीती हैं. राज्य पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 5 और 6 मार्च को आयोजित की गई थी।
डोली गोला के बारे में बता दें कि वो अब आगामी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में खेलने वाली हैं, जो 16 से 20 मार्च के बीच आयोजित होगी. इसको पुणे के महाराष्ट्र श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा।
स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






