कर्नाटक में घमासान कौन होगा नया कप्तान डीके ने ठुकराया हाईकमान का फार्मूला डीके और सिद्धारमैया दिल्ली रवाना हुए

कर्नाटक में घमासान कौन होगा नया कप्तान डीके ने ठुकराया हाईकमान का फार्मूला डीके और सिद्धारमैया दिल्ली रवाना हुए

 0  50
कर्नाटक में घमासान कौन होगा नया कप्तान डीके ने ठुकराया हाईकमान का फार्मूला डीके और सिद्धारमैया दिल्ली रवाना हुए
कर्नाटक में घमासान कौन होगा नया कप्तान डीके ने ठुकराया हाईकमान का फार्मूला डीके और सिद्धारमैया दिल्ली रवाना हुए

कर्नाटक/दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनावों में जीत के बाद कांग्रेस असमंज में फंसी हुई है। प्रचार जीत के बाद अभी कर्नाटक के कुर्सी को ताजपोशी पर फैसला नहीं लिया गया है। जिसका वजह यह है कि कांग्रेस सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को मझधार में फंसी हुई।

हालांकि डीके शिवकुमार ने यह जरूर कहा कि जो जिम्मेदारी हाईकमान द्वारा सौपी जाएगी उस पर काम करेंगे। लेकिन कहीं न कहीं डीके भी कर्नाटक की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का सपना देख रहे हैं।

बीते रोज हुई विधायक दल की बैठक में इस पर कोई ठोस रणनीति नहीं बन सकी। इतना जरूर हुआ कि कांग्रेस विधायकों ने पार्टी हाईकमान के दरबार में अपनी राय रखी। वहीं सिद्धारमैया के समर्थक भी उन्हें मुख्यमंत्री बनने की बधाई दे रहे।

जबकि मामला अभी अधर में लटका हुआ है। पार्टी हाईकमान मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिद्धारमैया को दिल्ली बुलाया है। वहीं डीके शिवकुमार ने दिल्ली जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है।

सिद्धारमैया और डीके के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री बनने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल सबकी की नजरें दिल्ली में लगी हुई है।अगर बात करें डीके शिवकुमार की तो उनकी संगठन में मजबूत पकड़ है।

उनका कमजोर पक्ष यह कि आय से अधिक सम्पत्ति रखने के एक मामले में ईडी उनके खिलाफ जांच कर रही है। वहीं सिद्धारमैया को सरकार चलाने का अनुभव है। वहीं प्रशासन को भी कन्ट्रोल में रखने का लंबा अनुभव है।‌ 

ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow