युवती ने इश्क से किया इंकार तो आशिक युवक ने नदी में लगा दी छलांग मौत

युवती ने इश्क से किया इंकार तो आशिक युवक ने नदी में लगा दी छलांग मौत

 0  39
युवती ने इश्क से किया इंकार तो आशिक युवक ने नदी में लगा दी छलांग मौत
युवती ने इश्क से किया इंकार तो आशिक युवक ने नदी में लगा दी छलांग मौत

ग्वालियर एम पी : एक तरफा इश्क में 21 वर्षीय युवक ने नदी में छलांग लगा कर जान दे दी। जिसके बाद पुलिस ने पांच घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया और पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर मैन कालौनी निवासी संजय कुमार अपने ही कालेज में पढ़ने वाली एक युवती से इश्क कर बैठा दोनों में लबी लंबी बातचीत होती रही लेकिन संजय ने कभी भी युवती से प्रेम की बात कहने की हिम्मत नहीं जुटाई। 

संजय एक तरफा इश्क में खो गया। लेकिन कभी भी दोनों के बीच इस तरह की कोई बात नहीं हुई। बीती 16 अगस्त को संजय ने हिम्मत जुटा कर युवती को एक प्रेम पत्र देकर अपने इश्क का इजहार किया तो युवती आग बबूला हो गई और पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की धमकी दी।

जिससे संजय बेहद रुहसा हो गया। संजय ने दहशत के चलते नदी में कूद कर जान दे दी। पुलिस ने पांच घंटों की कडी मेहनत के बाद संजय के शव ढूंढ निकाला और उसे पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। 

संवाददाता एम सलीम खान की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Lokjannews लोकजन न्यूज आपकी खबर, मनोरंजन, संगीत और फैशन वेबसाइट है। हम सीधे उत्तराखंड और भारत के अन्य हिस्सों से नवीनतम ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं। उत्तराखंड प्रमुख समाचार पत्र और ऑनलाइन पोर्टल। हम देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार, आदि के बारे में जानकारी और ब्रेकिंग न्यूज साझा करते हैं।