रानीपोखरी क्षेत्र के एक साल से नहीं आये पानी के बिल अधिक बिल आने से उपभोक्ताओं को हो रही दिक्कत
रानीपोखरी क्षेत्र के एक साल से नहीं आये पानी के बिल अधिक बिल आने से उपभोक्ताओं को हो रही दिक्कत
रानीपोखरी क्षेत्र में एक वर्ष से उपभोक्ताओं के पानी के बिल नहीं आ रहे थे मगर अब पानी के बिल जल संस्थान द्वारा दिए जा रहे हैं बिल अधिक होने के कारण उपभोक्ता को दिक्कत हो सकती है इस बीच रानीपोखरी ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने कहा कि उपभोक्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है,
इस बारे में जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों से वार्ता हो गई है उपभोक्ता द्वारा जब तक का बिल जमा कराया गया है उसकी ऑनलाइन रसीद या कार्यालय में जमा कराए गए बिल कि रसीद लेकर जाएं शेष बचा हुआ बिल ही उपभोक्ता से लिया जाएगा अगर आपका बिल अधिक है तो आप उस बिल को दो या तीन भाग में जमा करा सकते है।
कनिष्ठ अभियंता राम कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2021 में रानीपोखरी पेयजल योजना पेयजल निगम को हस्तांतरित की गई थी, उसके पश्चात क्षेत्र में पेयजल निगम द्वारा जल मुल्य देयक दिये गये एवं राजस्व प्राप्त किया गया
वर्तमान में उत्तराखंड जल संस्थान को पेयजल निगम को हस्तांतरित योजनाओं में बिलिंग सम्बंधि आदेश प्राप्त हुए जिसके अनुसार रानीपोखरी क्षेत्र में जल मुल्य देयक प्रेक्षित किये जा रहे है।
रिपोर्टर : राजाराम जोशी, डोईवाला
What's Your Reaction?






