डोईवाला पुलिस द्वारा वारण्टी को किया गिरफ्तार
डोईवाला पुलिस द्वारा वारण्टी को किया गिरफ्तार

डोईवाला : पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे NBW की तामिल व वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतू वर्तमान मे प्रचलित अभियान के अन्तर्गत थाना डोईवाला पुलिस द्वारा मा0 कुटुम्ब न्यायालय विकासनगर
देहरादून से निर्गत NBW वाद स0-203/2022 धारा-125 की तामिल करते हुए वारण्टी विजय थापा पुत्र श्री ओमप्रकाश थापा निवासी जीवनवाला थाना डोईवाला देहरादून उम्र-40 वर्ष को उसके आवास जीवनवाला थाना डोईवाला से आज दिनांक 18.03.2023 को नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0न्या0 पेश किया गया।
पुलिस टीम :
अ0उ0नि0 सुनील रावत
हे0कानि0 शशिकान्त
चौकी लालतप्पड, थाना डोईवाला
रिपोर्ट : राजाराम जोशी, डोईवाला
What's Your Reaction?






