वार्ड 73 के पार्षद प्रत्याशी राजीव भाटी द्वारा शालीमार गार्डन के गणेशपुरी में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया
वार्ड 73 के पार्षद प्रत्याशी राजीव भाटी द्वारा शालीमार गार्डन के गणेशपुरी में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया

स्टेट हेड साहिल कपूर शालीमार गार्डन साहिबाबाद : वार्ड 73 के पार्षद प्रत्याशी श राजीव भाटी जी के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन वार्ड 73 शालीमार गार्डन के गणेश पूरी में किया गया जिसमे श्रेया हॉस्पिटल से डॉक्टरो ने मुफ़्त जाँच की गई ।
इस कैंप में करीब 300 से ज़्यादा मरीजों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयां भी दी गई। कैम्प में जो जाँच की गई BP,BMI,Height weight,Dental xray,Dental filling,Dental scalling,Free consultation for
Orthopaedic,Gynae,Pediatrics,Dental,Physiotherapy इस कार्यक्रम में श्रेया हॉस्पिटल के डॉक्टर्स Dr. Ramesh,Dr. Allauddin,Dr. Gaurank,Dr. Palak,Dr. Nitin saxena,Dr. Sadaf ,Dr. Meena ,Dr. Geeta,SP tiwari,Himanshu khatnani।
Preeti,Rashmi,Aman,Dr. DP mishra ने मौसम के साथ बदलने वाली बीमारियो के बारे में भी बताया और उनसे बचने के तरीक़े भी बताये। इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों ने पहुंच कर इस कैंप का लाभ उठाया और उन्हें मुफ्त में दवाईयां भी दी गई।
पार्षद प्रत्याशी राजीव भाटी जी ने कहा इसी तरह लोगों को इस प्रकार के काम करने चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका फायदा मिल सके। इस तरह के कार्यक्रम करवाने से जरूरतमंद लोगों को फायदा होता है।
कार्यक्रम में उपस्थित ,बी ब्लॉक rwa अध्यक्ष जुगल किशोर जी, आशुतोष बंसल जी, युग गुर्जर (गौ सेवक), प्रधान सुनील भाटी,रवि कसाना,प्रेमराज पाल, गजेन्दर पाल,नितिन शर्मा,अंकित बैंसला,हर्ष कुमार,मनीष कुमार,रवीश भाटी, आदि।
What's Your Reaction?






