स्वेच्छा से पुलिसकर्मियों सहित 44 लोगों ने किया 44 यूनिट रक्तदान

स्वेच्छा से पुलिसकर्मियों सहित 44 लोगों ने किया 44 यूनिट रक्तदान

 0  51
स्वेच्छा से पुलिसकर्मियों सहित 44 लोगों ने किया 44 यूनिट रक्तदान
स्वेच्छा से पुलिसकर्मियों सहित 44 लोगों ने किया 44 यूनिट रक्तदान

बिहारीगढ़(सहारनपुर) : बिहारीगढ़ में स्थित एक निजी क्लीनिक पर सोमवार को हैंड्स टू केयर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें एक महिला और 43 पुरुषों ने रक्तदान किया। कुल 44 लोगों ने रक्तदान किया। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया थैलेसीमिया बच्चों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान शिविर में कुल 44 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। सुबह 10 से 4 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह दिखाया। रक्तदाता राजू कश्यप बेहट तहसील महामंत्री भाकियू तोमर ने बताया रक्त दान कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।

मैंने और मेरी पत्नी ने पिछली बाहर लगे कैंप में भी रक्तदान किया था। रक्तदाता राधा कश्यप ने भी रक्तदान कर खुशी-खुशी बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि उनका खून किसी जरूरतमंद के काम आएगा। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान कर दोगुना कर्तव्य का निर्वहन किया।

विशेषज्ञ बताते हैं कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार होता है और दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरा भी कम हो जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया संस्था की ओर से यह 80 वां रक्तदान शिविर है हमारी संस्था पीड़ित रोगियों की सहायता व समुचित इलाज दिलाने के लिए आपातकाल स्थिति में जरूरतमंद को रक्त दिलवाने का कार्य करती है।

और रक्त दाताओं को जो सर्टिफिकेट दिया जाता है उसे दिखा कर कभी भी जरूरत पड़ने पर वह हमारे दिल्ली रोड बालाजी ब्लड बैंक सहारनपुर से ब्लड ले सकते हैं।

संस्था की ओर से सभी रक्त वीरों को सम्मान प्रतीक व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान हैंड्स टू केयर वेलफेयर सोसायटी की ओर से सीनियर टेक्नीशियन रतन चैप्पा, टेक्नीशियन गजेंद्र सुपरवाइजर प्रीति गुप्ता मौजूद रहे।

स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्त वीरों में राजू कश्यप, सुधीर कश्यप, सोनू राठौर, सनी कश्यप, सुखबीर कश्यप, राधा कश्यप, मनीष कांबोज, दीपक कांबोज, मोनी कांबोज, बबलू सरदार आदि को सम्मान प्रतीक पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सोनू राणा की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow