ग्राम दुजियावाला व झीलवाला में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान

ग्राम दुजियावाला व झीलवाला में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान

 0  71

राजाराम जोशी रानीपोखरी। बड़कोट ग्राम सभा अंतर्गत ग्राम दुजियावाला व झीलवाला क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीण जंगली हाथियों के आतंक से परेशान है, झीलवाला क्षेत्र में 1 बजे रात हाथियों ने हर्षमणी भट्ट की लगभग 3 बीघा धान की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया।

स्थानीय ग्रामीणों ने जब हाथियों को भगाने का प्रयास किया तो गुस्साए हाथियों ने स्थानीय ग्रामीण मोहित कपरुवाण, यशपाल सिंह कृषाली, आनंद सिंह बैलवाल, को काफी दूर तक दौड़ाया किसी तरह भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई ।

दुजियावाला स्थानीय ग्रामीण सोनू असवाल ने अपने ट्रेक्टर की मदद से अन्य लोगों के साथ मिलकर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गए जिसका खामियाजा ग्रामीणों को आज भी भुगतना पड़ रहा है।

मौके पर यशपाल सिंह कृषाली, आनंद सिंह बैलवाल, आंनद सिंह राणा, हर्षमणी भट्ट, जयपाल सिंह, सोनू आदि लोग मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow