सी ओ देवबंद द्वारा आरोपी उपनिरीक्षक के लाईन हाज़िर करने की घोषणा पर शांत हुए ग्रामीण
सी ओ देवबंद द्वारा आरोपी उपनिरीक्षक के लाईन हाज़िर करने की घोषणा पर शांत हुए ग्रामीण
नागल सहारनपुर : थाना क्षेत्र के गाँव भाटखेडी में आपसी विवाद की तहरीर मिलने पर बीती रात गाँव में गयी पुलिस ने कथित आरोपी दिनेश कुमार को बर्बरता से पीटा. शरीर हुआ नीला. पुलिसिया कार्यवाही के विरोध में ग्रामीण पीड़ित के साथ आये थाने पर. किया विरोध प्रदर्शन.
घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी देवबंद आये प्रर्दशन करने वालों के बीच. पुलिस अधीक्षक से मामले को फोन पर अवगत कराया.
पुलिस अधीक्षक ने आरोपी उपनिरीक्षक मोहित कुमार को लाईन में आमद कराने के क्षेत्राधिकारी देवबंद को दिये फोन पर आदेश तब कहीं शांत हुए ग्रामीण. पुलिस ने पीड़ित को भेजा मेडिकल के लिए सी एच सी पर. पीड़ित की पत्नी सुषमा ने दी पुलिस कर्मियों के खिलाफ तहरीर.
रिपोर्ट सोनु राणा
What's Your Reaction?






