समस्याओं का अंबार,रास्ता ना हो पाने की वजह से पैदल भी नही चल पा रहे हैं ग्रामीण

समस्याओं का अंबार,रास्ता ना हो पाने की वजह से पैदल भी नही चल पा रहे हैं ग्रामीण

 0  45

डोईवाला : सरकार भले ही विकास के कितने भी दावे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है अगर आपको सरकार के विकास के दावों की हकीकत जाननी है।

तो राजधानी देहरादून से लगी डोईवाला विधानसभा में देखने को मिलेगी आपको बता दे कि डोईवाला विधानसभा में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।

बरसात में हुए भू कटाव व रास्तों के निर्माण के लिए लोग दर दर भटक रहे हैं रास्ता ना हो पाने की वजह से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पीने के पानी की पाइप लाइन भी टूटी हुई पड़ी है ग्रामीण हर दर पर अपनी गुहार लगा चुके है लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है।

विधानसभा के लाल तप्पड़ क्षेत्र में बरसात में बहे रास्ते आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियां हो रही है खासकर महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गर्भवती महिलाएं रास्ता ना हो पाने की वजह से गिरकर चोटिल हो रही है।

स्थानीय लोग शासन प्रशासन से गुहार लगा कर थक चुके है लेकिन समस्या का समाधान होता हुआ नजर नही आ रहा है जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि चुनाव के दौरान ही उनकी याद आती है बाद में उनकी कोई सुध नहीं ली जाती ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

लोकजन न्यूज़ संवाददाता आंचल धीमान की रिपोर्ट 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Lokjannews लोकजन न्यूज आपकी खबर, मनोरंजन, संगीत और फैशन वेबसाइट है। हम सीधे उत्तराखंड और भारत के अन्य हिस्सों से नवीनतम ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं। उत्तराखंड प्रमुख समाचार पत्र और ऑनलाइन पोर्टल। हम देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार, आदि के बारे में जानकारी और ब्रेकिंग न्यूज साझा करते हैं।