विजय उफ्र रूपा ने वासिफ ऊफ्र हुमा किन्नर के दुवारा लगाये गये आरोपो को बताया निराधार

विजय उफ्र रूपा ने वासिफ ऊफ्र हुमा किन्नर के दुवारा लगाये गये आरोपो को बताया निराधार

 0  49
विजय उफ्र रूपा ने वासिफ ऊफ्र हुमा किन्नर के दुवारा लगाये गये आरोपो को बताया निराधार
विजय उफ्र रूपा ने वासिफ ऊफ्र हुमा किन्नर के दुवारा लगाये गये आरोपो को बताया निराधार

इलाके मे बधाई लेने को लेकर किन्नर समाज मे छिड रही जंग रूकने का नाम नही ले है लगाये जा रहे आरोप प्रत्यारोप

विजय उफ्र रूपा ने बताया कि ये मामला लम्बे समय से चला हा रहा जिसमे रूपा ने बताया कि वासिफ उफ्र हुमा ने पहले भी अपना लिंग खूद काटकर मेरे ऊपर आरोप लगाया था जिसकी जाँच फतेहपुर पुलिस के दुवारा की गयी थी जिसमे फतेहपुर पुलिस ने आरोप झूठे पाये थे।

और केश मे एफ आर लगा दी थी जिसकी वीडियो भी फतेहपुर पुलिस ने बनायी थी ओर इसने खूद कबूल किया था कि मैने रूपा पर जो आरोप लगाया है वह झूठ है *वहीं रूपा ने बताया कि पहली बात तो ये है ये किन्नर नही है इसने अपना लिंग काटकर खूद को किन्रर बता रहा है।

वही ये मुझसे इलाका छिन्ना चाहती जो मुझे कोट्र से लिखित मे मिला हुआ है जिसके मेरे पास कागजात मौजूद है वहीं रूपा ने हुमा पर इलाका छोडने के लिए 20 से 25 लाख रूपये माँगने का भी आरोप लगया है यूंतो तो रूपा ने बताया कि वैसे तो ग्राम भटपुरा के प्रधान एंव कुछ क्षेत्र के गणमान्य लोगों के दु्वारा हमारा लिखित फैसला भी हो गया था।

कि ये हमारे क्षेत्र मे बधाई नही लेगी लेकिन हुमा फिर अपने फैसले से मुकर रही है और हम पर उल्टे सीधे आरोप लगाकर हमे बदनाम कर रही इसके खिलाफ पुलिस के दु्वारा जाँच कर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

वही रूपा ने मिडिया के माध्यम से योगीजी एंव मोदी जी और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है अब देखना है फतेहपुर पुलिस इसमे क्या कार्यवाही करती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Lokjannews लोकजन न्यूज आपकी खबर, मनोरंजन, संगीत और फैशन वेबसाइट है। हम सीधे उत्तराखंड और भारत के अन्य हिस्सों से नवीनतम ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं। उत्तराखंड प्रमुख समाचार पत्र और ऑनलाइन पोर्टल। हम देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार, आदि के बारे में जानकारी और ब्रेकिंग न्यूज साझा करते हैं।