क्या कहते है ग्रहो के चाल, कैसा रहेगा मार्च शेयर मार्किट के लिए जानते है वास्तु शास्त्री सुमित्रा

क्या कहते है ग्रहो के चाल, कैसा रहेगा मार्च शेयर मार्किट के लिए जानते है वास्तु शास्त्री सुमित्रा

 0  54
क्या कहते है ग्रहो के चाल, कैसा रहेगा मार्च शेयर मार्किट के लिए जानते है वास्तु शास्त्री सुमित्रा
क्या कहते है ग्रहो के चाल, कैसा रहेगा मार्च शेयर मार्किट के लिए जानते है वास्तु शास्त्री सुमित्रा

शेयर मार्किट निवेश अपने आप में एक कला है।  चाहे पुरुष हों या महिला दोनों में व्यापार की कला समान रहती है। शेयर मार्किट में विजयी वही है जो न केवल सभी आवश्यक ज्ञान और तकनीकी कौशल से काम करता है।

बल्कि जो अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखने में भी सक्षम होते हैं। पुरुषों और महिलाओं के बीच बड़े अंतर दिखाई देने हैं। महिला ट्रेडर्स कम है और ये पुरुषो की तुलना में कम ट्रेडिंग करती है। 

आंकड़ो की माने तो जब महिलाये औसतन ६९  ट्रेड करती है तब पुरुष ओसतन ९४ ट्रेड करते है । सही एंट्री, शेयर होल्डिंग और सही एग्जिट तीनो का महत्वा है शेयर ट्रेडिंग में।

कई बार सबसे अच्छा विकल्प बेहतर अवसरों की प्रतीक्षा करना होता है और पुरुषों की तुलना में महिलाएं इसमें बेहतर लगती हैं।

जानते है शेयर मार्किट के सितारे क्या बताते है की मार्च कैसा रहेगा निवेशको के लिए। 

मार्च

पहला सप्ताह :

मार्च मास के आरम्भ में गुरू और शुक्र के मिले जुले प्रभाव से शेयर बाजार में अच्छी उठा पटक देखने को मिलेगी। कई ग्रह योगों के कारण मन्दी ही ज्यादा देखने को मिलेगी। 

किन शेयर्स में रहेगी तेजी :

अडानी ग्रुप के शेयर्स शेयर्स मे बाजार में अच्छी तेजी रहेगी
बैंकिंग सेक्टर शेयर्स मे बाजार में अच्छी तेजी रहेगी
एयरलाइन्स : ईण्डीगों एयर लाईन्स

स्पाईस जेट शेयर्स मे बाजार में अच्छी तेजी रहेगी टाटा ग्रुप से जुड़े शेयर्स शेयर्स मे बाजार में अच्छी तेजी रहेगी एस्सेल ग्रुप के शेयर्स शेयर्स मे बाजार में अच्छी तेजी रहेगी टिस्को

एपटेक शेयर्स मे बाजार में अच्छी तेजी रहेगी
कोलगेट शेयर्स मे बाजार में अच्छी तेजी रहेगी
एस. आर. मोटर्स शेयर्स मे बाजार में अच्छी तेजी रहेगी
सिप्ला शेयर्स मे बाजार में अच्छी तेजी रहेगी। 

विशेष तेजी किन शेयर्स में :

मेडिकल कम्पनियों के शेयरों में विशेष तेजी का बोल-बाला रहेगा। मेडिकल कम्पनियों के शेयर्स में निवेश फायदा देगा।
बैंकिंग शेयर्स में विशेष तेजी। 
आई.टी से जुड़े शेयर्स में विशेष तेजी। 

दुसरे सप्ताह:

दुसरे सप्ताह में तेजी का रूख बना रहेगा। 
आर. बी. एल. बैंक में तेजी। 
 जोमाटो में बढ़ोत्री। 
एस.बी.आई में तेजी।  
कोटक महिन्द्रा बैंक में उछाल।  
टाटाग्रुप आदि के शेयरों में निवेश कर सकते है। 

तीसरे सप्ताह:

तीसरे सप्ताह मे सूर्य देव की मेष संक्रान्ति पड़ रही है। शेयर्स में इजाफा। सेंसेक्स ऊंचा रहेगा। 
बैंक सेक्टर के शेयर्स में लाभ। 
टेलीकॉम उद्योग के शेयर्स से फायदा।  
केमिकल्स शेयर्स में इजाफा। 
सीमेन्ट शेयर्स में बढ़ोत्री। 
शेयर मार्किट में मंदड़िया और तेजड़िया दोनों ही है।  मार्च का तीसरे हफ्ते में मंदड़िया कमजोर पड़ जाएंगे, तेजड़िये अच्छा लाभ कमा सकते हैं। 
औद्यौगिक कम्पनियों के शेयरों को ख़रीदे, ये भविष्य मे अच्छा लाभ देंगे। 

अधिक तेजी किन शेयर्स में होगी :

टिस्को में तेजी। 
एच सी एल शेयर्स में अधिक तेजी की सम्भावना है । 
हिन्डालको शेयर्स में अधिक उछाल। 
टाटा मोटर्स में अधिक वृद्धि। 

पेन्टाकोर में तेजी। 
ओरियन्टल शेयर्स में अधिक तेजी। 

आखिरी सप्ताह :

मार्च के आखिर सप्ताह मे बुध वक्री होने से शेयर मार्किट में तेजी का दौर रहेगा। 
मेटल शेयर्स में तेजी। 
सत्यम में तेजी। 
विप्रो में इजाफा। 
सैमसंग में बढ़ोत्री। 
बैंकिंग: बैंक शेयर्स में एस.बी.आई., आई.सी.सी.आई, फेडरल बैंक , एच. डी.एफ.सी., एस.बी.आई., फेडरल बैंक में तेजी बनी रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow