क्या कहते है ग्रहो के चाल, कैसा रहेगा अप्रैल शेयर मार्किट के लिए जानते है वास्तु शास्त्री सुमित्रा जी 

क्या कहते है ग्रहो के चाल, कैसा रहेगा अप्रैल शेयर मार्किट के लिए जानते है वास्तु शास्त्री सुमित्रा जी 

 0  52
क्या कहते है ग्रहो के चाल, कैसा रहेगा अप्रैल शेयर मार्किट के लिए जानते है वास्तु शास्त्री सुमित्रा जी 
क्या कहते है ग्रहो के चाल, कैसा रहेगा अप्रैल शेयर मार्किट के लिए जानते है वास्तु शास्त्री सुमित्रा जी 

लाभ कमाने के लक्ष्य के साथ शेयर खरीद और बिक्री की जाती है। शेयर ख़रीदने और बेचने का अर्थ है अनिवार्य रूप से किसी कंपनी की अंतर्निहित संपत्ति खरीदना और बेचना।

प्रत्येक शेयर की कीमत होती है और यह बाजार में कंपनी के शेयरों की आपूर्ति और मांग से निर्धारित होती है, जो इसके वर्तमान या अनुमानित भविष्य के प्रदर्शन पर आधारित होती है।

शेयर आमतौर पर कंपनी के प्रदर्शन का पालन करते है। हालांकि यह इससे थोड़ा अधिक जटिल है, दीर्घावधि में व्यवसायों से आय में वृद्धि आमतौर पर शेयर मूल्य वृद्धि में परिणत होती है। इसके विपरीत, यदि कोई कंपनी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है और अच्छा मुनाफा देने में विफल है, तो शेयरधारक अपने शेयर बेचने का फैसला कर सकते हैं।

ज्योतिष का शेयर से गहरा सम्बन्ध है।  अपना भविष्य तो लोग ज्योतिषियों से पूछते ही है , साथ हे शेयर ट्रेडर्स शेयर एनालिसिस भी पूछते है।  जानते है अप्रैल का महीना कोण कोनसे शेयर्स को सुस्ती देगा और किन शेयर्स को तेजी। 

अप्रैल का पहला सप्ताह :

अप्रैल के पहले सप्ताह में बुध के प्रभाव से बाजार में तेजी आएगी। ३ अप्रैल से ६ अप्रैल तक यह योग और भी तेजी कारक है। 

तेजी में किन शेयर्स पर रखे अपनी नजर :

बैंक सेक्टर
पेट्रोलियम
टेक्सटाइल मिल्स  

अप्रैल का दुसरा सप्ताह : 

दूसरे सप्ताह मे सूर्य देव की वृष संक्रान्ति पड़ रही है जो कि एक मंदीकारक योग है शेयर मार्केट मे गिरावट दिखेगी, लगभग सभी कम्पनीयों के शेयर गिर जायेगें। संक्रान्ति का प्रभाव पूरे सप्ताह रहेगा।

कोनसे शेयर्स में अतिरिक्त गिरावट देखने को मिलेंगे :

सीमेन्ट बनाने वाली कम्पनियों के शेयर्स  में भारी दिरावत दर्ज होगा। कम्प्यूटर शेयर्स में भरे गिरावट। इलेक्ट्रानिक चीजों को बनाने वाली कम्पनियों के शेयर्स भी गिरेंगे।  

तीसरे सप्ताह :

तीसरे सप्ताह मे बुध के वक्री होने से कुछ शेयर्स में विशेष तेजी का माहौल रहेगा। इस हफ्ते तेजड़िए अच्छा लाभ कमा सकते है।
किन खास शेयर्स में आएंगे उछाल।

बिड़ला ग्रुप के शेयर्स में बढ़ोतरी दर्ज होगी। ऐयरटेल में निश्चित लाभ। बैंक शेयर्स : एच.डी.एफ.सी, एस.बी.आई, युनियन बैंक, आई.सी.आई के शेयर्स मे तेजी रहेगी।  विभिन्न वित्तीय कम्पनियों के शेयर्स में उछाल आएगा। 

आखिरी सप्ताह :

अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भी तेजी का रूख रहेगा। तेजड़िए का बोल बाला रहेगा। बिचौलिए को भी अच्छा लाभ होने की सम्भावना है। 
ये समय पुराने पड़े शेयर्स को बेचने का भी है।  प्रॉफिट बुकिंग करते रहे। 

खास हिदायत :

मंदी का सौदा इस सप्ताह न करें। 

लाभ वाले सौदे :

टाटा स्टील
गोडरेज
स्टील के उपकरण बनाने वाली कम्पनियों के शेयर्स
सौन्दर्य सामग्री उद्योग
कैडबरी
विप्रो
हीटाची
एशियाई कम्पनियां
प्लास्टिक की वस्तुएं बनाने वाली कम्पनियों के शेयर्स 
टेलीकाम 
टिस्को 
लोहे के उपकरण बनाने वाली कम्पनियों के शेयर्स। 
कोलगेट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow