पीड़ित लड़की को इंसाफ दिलवाने के लिए अल्पसंख्यक आयोग के पास पहुंचे वाल्मीकि समाज व क्रिश्चियन भाईचारा
ए अल्पसंख्यक आयोग के पास पहुंचे वाल्मीकि समाज व क्रिश्चियन भाईचारा

अमृतसर , ( राहुल सोनी ) एक साल पहले नाबालिग लडकी से हुए दुष्कर्म के बाद उसने बच्ची को जन्म दिया है। यह परिवार एक साल से न्याय पाने के लिए पुलिस के दरवाजे खटखटा रहा था। पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज की पर आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए। अब पीड़ित परिवार ने पंजाब अल्पसंख्यक आयोग तक पहुंच की है।
इस संबंध में वाल्मीकि समाज व क्रिश्चियन भाईचारे के लोगों ने मिलकर डा. बीआर अंबेडकर भलाई मंच के सरपरस्त पवन द्राविड़, चेयरमैन ओमप्रकाश अनार्य, बिक्रम दत्ता, प्रधान रिंकू जीएम के नेत्रत्व में पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डा. सुभाष थोबा को मांगपत्र दिया।
पीड़ित परिवार ने बताया कि 17 वर्षीय बेटी जो नौंवी कक्षा में पढ़ती थी, के साथ साजन निवासी गांव नेपाल ने मेरी बेटी को बरगलाकर शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया था। इस संबंध में उन्होंने 10 अक्टूबर 2022 को थाना लोपोके में शिकायत दर्ज करवाई थी। थाना लोपोके में आरोपित साजन के खिलाफ धारा 363 व 366ए के तहत केस दर्ज भी किया गया।
पुलिस ने लड़की को बरामद करके नारी निकेतन में भेज दिया था। जिन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई वह खुलेआम बाहर घूम रहे हैं। अब उन्हें ही जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। हमने कई बाद थाना प्रभारी व डीएसपी से मिलकर गुहार लगाई, पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश नहीं की गई। इसके बाद बेटी ने गुरुनानक देव अस्पताल में बच्ची को भी जन्म दिया।
आयोग के सदस्य डा. सुभाष थोबा ने इस घटना की निंदा की और कमीशन की ओर से परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस संबंध में एसएसपी देहाती से मिलकर पूरे मामले को ध्यान में लाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की बात कही।
वाल्मीकि समाज के नेता ओमप्रकाश अनार्य ने कहा कि इस संबंध में हमने एसएसपी को भी मांगपत्र दिया है। कमीशन को भी मांगपत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मौके पर एडवाइजरी कमेटी के सदस्य ईसादास टोनी, बगीचा सिंह, बोबी वेरका, नगर निगम मे सुपरिंटेंडेंट हरबंस लाल के अलावा वाल्मीकि समाज व क्रिश्चियन भाईचारे के लोग उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






