08 माह से वेतन न मिलने और काम का बोझ बढ़ाते जाने से नाराज़ उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने डीएम पंत को संबोधित ज्ञापन सौंपा

08 माह से वेतन न मिलने और काम का बोझ बढ़ाते जाने से नाराज़ उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने डीएम पंत को संबोधित ज्ञापन सौंपा

 0  17
08 माह से वेतन न मिलने और काम का बोझ बढ़ाते जाने से नाराज़ उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने डीएम पंत को संबोधित ज्ञापन सौंपा
08 माह से वेतन न मिलने और काम का बोझ बढ़ाते जाने से नाराज़ उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने डीएम पंत को संबोधित ज्ञापन सौंपा

रुद्रपुर  : 8 माह से वेतन न मिलने और काम का बोझ बढ़ाते जाने से नाराज उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन (संबद्ध- ऐक्टू) ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा.

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि आशाओं को अपने काम का पूरा दाम तो नहीं मिलता है लेकिन जो आशाओं के काम का तय पैसा मिलना चाहिए वह भी समय पर नहीं दिया जा रहा है।

जिला उधमसिंहनगर की आशाओं की मासिक प्रोत्साहन राशि व कार्य से संबंधित किसी राशि का भुगतान अक्टूबर 2022 से नहीं हुआ है बार-बार पूछने पर एक ही जवाब होता है कि इस महीने 20 या 25 तारीख तक आ जाएगा, डिमांड दी जा चुकी है।

पूर्व में सीएमओ ऑफिस में भी ज्ञापन दिया गया और अधिकारियों से बात की लेकिन एक ही जवाब मिला कि डिमांड जा चुकी है जल्दी ही पैसा आ जाएगा .लेकिन अक्टूबर से अब तक 8 महीने बीत गए हैं किसी भी आशा का कोई भी काम का पैसा नहीं आया है और आशाओं से लगातार काम करवाया जा रहा है।

उस पर आलम यह है कि काम पहले से भी ज्यादा बढ़ गया है लेकिन पैसे के बारे में कोई चर्चा ही नहीं है। महोदय आशाएं कब तक बंधुवा मजदूरों की तरह काम करती रहेंगी।

 इस दौरान उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की राज्य उपाध्यक्ष रीता कश्यप ने कहा कि आशाओं को उनके काम का पैसा तो नहीं मिलता लेकिन बार बार प्रशासन की ओर से सस्पेंड करने की धमकी जरूर मिलती रहती है.

आशाएं अपना काम लगन और उत्साह से करती हैं फिर भी स्वास्थ्य विभाग अपनी हर हमें को आशाओं के ऊपर थोप देता है यह प्रवृत्ति ठीक नहीं है।

ज्ञापन के माध्यम से उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने मांग की आशाओं के प्रोत्साहन राशि व विभिन्न मदों का पिछला बकाया का भुगतान शीघ्रता से किया जाए ,हर भुगतान मासिक रूप से दिया जाना सुनिश्चित किया जाए, आशाओं के काम का सम्मान करते हुए उन्हें बार बार सस्पेंड करने की धमकी देना बंद किया जाय।

ज्ञापन की एक प्रतिलिपि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी सौंपी गई. 

ज्ञापन देने वालों में राज्य उपाध्यक्ष गीता कश्यप, बाजपुर अध्यक्ष रेखा यादव, शशि बाला, मंजू कश्यप, संजू बाला ,स्नेह लता चौहान , पूजा शर्मा ,अर्चना शर्मा , राज्य कोषाध्यक्ष ललित मटियाली आदि मौजूद थे।

ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow