नवनिर्मित संसद भवन को लेकर घमासान 08 बड़े राजनैतिक दलों ने किया विरोध बोलें लोकतंत्र के मंदिर का अपमान
नवनिर्मित संसद भवन को लेकर घमासान 08 बड़े राजनैतिक दलों ने किया विरोध बोलें लोकतंत्र के मंदिर का अपमान

नयी दिल्ली : नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के मंदिर के अपमान से जोड़कर इसका विरोध करने का फैसला किया है। जिसमें राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड,एन सी पी, उद्धव गुट आम आदमी पार्टी, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस शासित है।
इन दलों ने इसे राष्ट्रपति का अपमान बताया है। जिसके बाद दिल्ली की राजनीति में उबाल है। हालांकि इस मामले में अभी काफी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आर एल डी, लोकतांत्रिक जनता दल, सहित अन्य दलों ने कोई टिप्पणी नहीं की है। जबकि विरोधी दल इन दलों को इसके समर्थन में लाने के प्रयास कर रहे हैं।
आपकों बता दें 28 म ई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति दौऀपदी मुर्म इसका उद्घाटन करेंगे। लेकिन उद्घाटन समारोह से पहले ही विपक्षी दलों ने इसका बायकट करना शुरू कर दिया है। वहीं दिल्ली पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विभिन्न दलों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर इस मामले में समर्थन जुटाने की कोशिश तेज कर दी है।
ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






