ट्रस्ट के सदस्य शज्जाद अंसारी ने दी अपने साथी कर्मचारियों को इफ्तार पार्टी
ट्रस्ट के सदस्य शज्जाद अंसारी ने दी अपने साथी कर्मचारियों को इफ्तार पार्टी

शारजाह.18 अप्रैल : अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक हृदेश कुमार ने दूबई देश के राज्य शारजाह में अस्थाई कार्यरत अपने साथियों को इफ्तार पार्टी दी जहां पर उनके साथ अलग-अलग देशों के साथी कर्मचारी शामिल रहे और इफ्तार पार्टी के पश्चात सभी साथियों ने एक दूसरे को सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर संस्थापक हरदेश कुमार ने ट्रस्ट के सदस्य शज्जाद अंसारी से जानकारी ली कि रोजे के दौरान कौन-कौन सी दुआएं पढ़ी जाति है इनकी हदीस और इनकी फजीलत क्या है? शज्जाद बारी
ऐ अल्लाह हमारी जुबान पर कलमाये तैयब हमेशा जारी रख। ऐ अल्लाह हम कामिल ईमान नसीब फरमा और पूरी हिदायत फरमा । ऐ अल्लाह हम पुरे रमज़ान की नियत अनवर वा बरकत से मालामाल फरमा।
ऐसे होंगी क़ुबूल इफ्तार में कि हम पर अपनी रहमत नज़िल फरमा , करम की बरिश फरमा और रिज़िक ए हलाल अता फरमा । हम दीन इस्लाम के अहकाम पर मुकम्मल तवर पर अमल करने वाला बना दे।
इस तरह विभिन्न स्तर पर उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अंत में फिर बताया कि ऐ अल्लाह हर छोटे बड़ी बिमारी से हमें और कुल मोमिनीन वा मोमिनात को महफूज रख।
इस अवसर पर इफ्तार पार्टी के दौरान फरमा .अमीन-अमीन-अमीन साजिद , सुमन , शज्जाद बारी ,शिब्बू अंशारी दूर्गेश कुमार , विक्रम परमाल ,ऋषि , राधे प्रजापती , राजन कुमार ,ज़ितेंद्र यादव , आशीस कुमार कुलदीप सिह लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






