विद्यालय में रसोइया को दी गयी श्रद्धांजलि
विद्यालय में रसोइया को दी गयी श्रद्धांजलि

रतनी प्रखंड छेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कखौरा में कार्यरत रसोइया का आकस्मिक निधन शनिवार को हो गया। मृतक रसोइया काखौरा गांव की 48 वर्षीया गीता देवी थीं। उनके निधन की खबर से विद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने उनके घर पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम अचानक इनकी तबियत बिगड़ गई। इलाज कराने के लिए जहानाबाद ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उनके निधन पर विद्यालय में शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में बिरजू कुमार, साकेत कुमार, सरोज कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार, कुमारी पूजा, सुनीता कुमारी, मनीषा कुमारी, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सचिव आदि शामिल थे।
What's Your Reaction?






