आज फिर बाल बाल बचे राहगीर बुग्गावाला चौक पर आगे पीछे चल रही तीन कारें आपस में भिड़ी
आज फिर बाल बाल बचे राहगीर बुग्गावाला चौक पर आगे पीछे चल रही तीन कारें आपस में भिड़ी

बिहारीगढ़ : कस्बे के अति व्यस्त बुग्गावाला चौक पर तेज रफ्तार तीन कारे आगे पीछे चल रही थी जो अचानक किसी बाइक सवार के सामने आ जाने से तेज ब्रेक लगते ही तीनों कार आपस में भीड़ गई। इस दौरान इनोवा कार में टकराकर सबसे पीछे चल रही है एक कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।_
दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर कस्बा बिहारीगढ़ के मुख्य चौराहे पर वाहनों की भीड़ पार्किंग की तरह खड़ी रहती है, यहां से गुजरने वाले लोगों को हर समय जान का खतरा है। शुक्रवार अपराह्न करीब 2:45 बजे देहरादून की तरफ से सहारनपुर की ओर जा रही आगे पीछे 3 कार
बाइक सवार के अचानक सामने आ जाने से अनियंत्रित होकर एक दूसरे से टकराती चली गई।
इस दौरान एक कार जो सबसे पीछे थी उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर बाल बाल बचे हैं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क से खिंचवाकर एक साइड में खड़ा कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट सोनु राणा
What's Your Reaction?






