गाय,गंगा और स्वच्छता के नाम पर सरकार बनाने वालों की हर मुद्दे पर खुली पोल-अंशु ठाकुर

गाय,गंगा और स्वच्छता के नाम पर सरकार बनाने वालों की हर मुद्दे पर खुली पोल-अंशु ठाकुर

 0  88
गाय,गंगा और स्वच्छता के नाम पर सरकार बनाने वालों की हर मुद्दे पर खुली पोल-अंशु ठाकुर
गाय,गंगा और स्वच्छता के नाम पर सरकार बनाने वालों की हर मुद्दे पर खुली पोल-अंशु ठाकुर

साहिबाबाद गाजियाबाद : यहां सुबह सुबह हजारों लोग स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए पार्क आते हैं लेकिन पार्क के सामने की गन्दगी से लोगों के जन जीवन में हानि कारक प्रभाव पड़ रहा है ये सड़क आराधना से शालीमार गार्डन, पसोनडा, भोपुरा और राजेंद्र नगर को जोड़ने के लिए मुख्य सड़क है।

यहां से दिन रात लाखो वाहन और हजारों लोग पैदल गुजरते हैं जहां लोगो को गंदी बदबू झेलना पड़ता है कई बार वाहनों का सड़क पर घूमती गायों के झुंड की वजह से दुर्घटना होने से बचा है

आपको जानकर हैरानी होगी की गाजियाबाद नगर निगम की गाड़ियां इस सड़क पर खुद कचरा फैलाने का काम करती है और हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने हर चुनावी मंच से गाय, गंगा और स्वच्छता को लेकर बड़ी बड़ी बात कही थी जो इनके दूसरे कार्यकाल में भी इस दृश्य को देखकर मात्र जुमले ही नजर आ रहे हैं।

भाजपा सरकार में गाय माता इतनी मजबूर हो गई है की उन्हे कूड़ा कचरा खाना पड़ रहा है यहां से कुछ ही दूरी पर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद

विधायक और महानगर अध्यक्ष का निजी कार्यालय है लेकिन फिर भी किसी को कोई सुध नहीं है ये लोग भी देश प्रदेश के बड़े नेताओं की तरह बस जुमले के नाम पर जीत दर्ज कर जनता को नरख में रखने का काम रहे हैं।।

स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow