सऊदी अरब के शौक निराले 90 साल की उम्र में फिर शादी करने को तैयार यह बुजुर्ग

सऊदी अरब के शौक निराले 90 साल की उम्र में फिर शादी करने को तैयार यह बुजुर्ग

 0  69
सऊदी अरब के शौक निराले 90 साल की उम्र में फिर शादी करने को तैयार यह बुजुर्ग
सऊदी अरब के शौक निराले 90 साल की उम्र में फिर शादी करने को तैयार यह बुजुर्ग

संवाददाता आशीष की रिपोर्ट

सऊदी अरब के लोग हमेशा से अपने निराले शौक के लिए जाने जाते हैं ऐसा ही एक मामला फिर सुर्खियों में आया है सोशल मीडिया सऊदी अरब के एक 90 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने फिर से शादी करने का फैसला किया है यह उसकी पांचवी शादी है और लंबी उम्र होने को लेकर ज्ञान दे रहा है बता दें इस शख्स की उम्र 90 साल हैं और वह इन दिनों

अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर है 

इस शख्स का नाम नादिर बिन दहैम है जो सऊदी के अफीक का रहना वाला है. नादिर का कहना है कि वह अपनी शादियों से खुश है और आगे और शादी करना चाहता है. इसके अलावा नादिर ने एक हेल्थ टिप भी दी है।

उनका कहना है कि विवाहित जीवन काफी ताकतवर होता है. शादी करने से जिंदगी में शाति और संसार में वृद्धि आती है. शादी करना मेरी सेहत का रहस्य है. जो लोग शादी से झिझकते हैं, मैं उनसे गुजारिश करूंगा कि वह संपूर्ण जीवन और धर्म को बचाए रखने के लिए शादी करें. 

मैं अभी और बच्चे पैदा करना चाहता हूं

बुजुर्ग ने कहा, 'मैं अपने हनीमून पर खुश हूं। शादी शारीरिक आराम और सुख का नाम है। बुढ़ापा शादी को नहीं रोक सकता है। उनके चार बच्चे जीवित हैं और एक की मौत हो चुकी है। अल ओताबी ने अपने परिवार के बारे में भी बात की।

उन्होंने कहा, 'अब मेरे बच्चों के भी बच्चे हैं लेकिन मैं अभी भी और बच्चे पैदा करना चाहता हूं।' उन्होंने उन लोगों को सलाह दी जो शादी नहीं करना चाहते हैं। अल ओताबी ने कहा, 'अगर वे अपने धर्म को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो उन्हें सुन्नत का पालन करना चाहिए।

बुजुर्ग ने गिना दिए शादी के फायदे

नादिर यहीं ही नहीं रुके उन्होंने शादी करने के फायदे तक गिना दिए. उन्होंने कहा कि शादी करने के कई फायदे हैं. इससे खुशी मिलती है, शारीरिक आराम और सुख मिला है. कौन कहता है कि बूढ़े हो जाने के बाद आप निकाह नहीं कर सकते. मैं हनीमून पर काफी खुश हूं.' अपना परिवार बच्चे बढ़ाना चाहता हूं

अविवाहित युवाओं से की अपील

अल ओताबी ने कहा, 'मैं दोबारा शादी करना चाहता हूं। विवाहित जीवन ईश्वर के सामन आस्था और गर्व का स्रोत होता है। इससे सुकून और समृद्धि आती है और यह मेरे अच्छे स्वास्थ्य का रहस्य है।

मैं उन युवाओं से अपील करता हूं जो शादी करने से झिझकते हैं, वे धर्म के संरक्षण और एक पूर्ण जीवन जीने के लिए इसे स्वीकार करें।' उन्होंने शादी के फायदों और इससे मिलने वाली खुशी, चाहें उम्र कुछ भी हो, पर भी बात की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Lokjannews लोकजन न्यूज आपकी खबर, मनोरंजन, संगीत और फैशन वेबसाइट है। हम सीधे उत्तराखंड और भारत के अन्य हिस्सों से नवीनतम ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं। उत्तराखंड प्रमुख समाचार पत्र और ऑनलाइन पोर्टल। हम देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार, आदि के बारे में जानकारी और ब्रेकिंग न्यूज साझा करते हैं।