अजनाला विधानसभा क्षेत्र का होगा संपूर्ण विकास - धालीवाल

अजनाला विधानसभा क्षेत्र का होगा संपूर्ण विकास - धालीवाल

 0  48
अजनाला विधानसभा क्षेत्र का होगा संपूर्ण विकास - धालीवाल
अजनाला विधानसभा क्षेत्र का होगा संपूर्ण विकास - धालीवाल

अमृतसर ,25 अप्रैल ( राहुल सोनी ) प्रदेश भर में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं और ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सरकार ने अपने पहले साल में ही विकास कार्यों की झड़ी लगा दी हो, जबकि पिछली सरकारों ने विकास के नाम पर कोरा झूठ बोला है.

यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज अजनाला में नगर पंचायत द्वारा शिवपुरी रोड और साईं मंदिर बाइ पास रोड के कार्य का उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इन दोनों सड़कों के बनने से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगले दो माह में अजनाला शहर बदल जाएगा।

कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने कहा कि तालाब की सफाई, पंचायत भवन की मरम्मत, आंगनबाड़ी केंद्र का काम, नया पुस्तकालय निर्माण का काम, स्टेडियम का काम, अवैध अतिक्रमण शहर के अंदर ही हटवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अजनाला शहर को शहर जैसी सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री धालीवाल ने कहा कि सरकार शीघ्र ही नई नीति ला रही है जिसके तहत माननीय सरकार द्वारा शामलात क्षेत्र में पक्के मकान बनाने वाले लोगों को कलेक्टर रेट लेते हुए नहीं तोड़ा जायेगा, उनका मालिकाना हक दिया जाएगा और खाली परिसर में रहने वालों को तत्काल हटाया जाएगा।

इस अवसर पर नगर पंचायत अजनाला अध्यक्ष जसपाल सिंह ढिल्लों, बलदेव सिंह बब्बू चेतनपुरा, खुशपाल सिंह धालीवाल, वार्ड प्रभारी गुरदेव सिंह, गुरनाम सिंह, नरिंदरपाल सिंह ढिल्लों, काबल सिंह सहौर, सुखदयाल सिंह ।

दलबीर सिंह, शिवदीप सिंह चहल, हरप्रीत सिंह हैप्पी, पार्षद बीबी ज्ञान कौर, पार्षद नंद लाल बाऊ, अध्यक्ष दीपक चेनपुरिया, दविंदर सिंह सोनू, विक्की कुमार, अमित औल, गुरजंट सिंह सोनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow