खुलासे की बांट जोह रही हैं फतेहपुर क्षेत्र में हुए चोरी की घटनाएं

खुलासे की बांट जोह रही हैं फतेहपुर क्षेत्र में हुए चोरी की घटनाएं

 0  54
खुलासे की बांट जोह रही हैं फतेहपुर क्षेत्र में हुए चोरी की घटनाएं
खुलासे की बांट जोह रही हैं फतेहपुर क्षेत्र में हुए चोरी की घटनाएं

थाना फतेहपुर क्षेत्र में ताबड़ तोड़ हुई चोरी की आधा दर्जन घटनाएं खुलासे की बांट जोह रही हैं। थाना पुलिस खुलासा करना तो दूर अभी तक चोरों का सुराग भी नहीं लगा पाई है।

थाना फतेहपुर के मुज़फ़्फ़राबाद में एक सुनार की दुकान के अलावा तीन दिन पहले एक ही रात में चोरों ने लश्करपुर उर्फ चमारीखेड़ा में।

तीन दुकानों के शटर फाड़कर हज़ारों की नकदी समेत लाखों का सामान चुराकर चौकी प्रभारी नवीन सैनी की मुस्तैदी को खुली चुनौती दी थी। जिन दुकानो को चोरों ने अपना निशाना बनाया था उनकी चौकी से दूरी मात्र 200 मीटर है।

इसके अलावा भी कलसिया रोड से एक बाइक भी चोरी हो चुकी है। जबकि कस्बे की सब्ज़ी मंडी स्थित एक दुकान के सामने रखा सामान से भरा कार्टन भी चोरी चला गया था। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद है।

इतना ही नहीं कस्बे की रुड़की रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल से बाइक चोरी होने के साथ ही एक अन्य अस्पताल से लेपटॉप व मोबाईल भी चोरी हो चुका है। दोनो घटनाएं भी कैमरे में कैद हैं। चोरों की तस्वीर साफ होने के बावजूद भी चोर पुलिस पकड़ से दूर हैं।

गौरतलब है कि पहले तो पुलिस चोरी की तहरीर लेने तक ही सीमित रहती है। यहां तक कि उनका मुकदमा लिखना तो दूर उनकी पावती भी पीड़ित को नहीं दी जाती। इस प्रकार की चोरी की घटनाएं अकेले कस्बे में ही दर्जनो हैं। जिनमे पीड़ित से तहरीर तो ली गई लेकिन आगे कुछ नहीं किया गया।

जिनमें कईं बाइक चोरी की घटनाएं शामिल हैं। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों का थाना फतेहपुर पुलिस खुलासा करने में पूरी तरह नाकाम नज़र आ रही है। अभी तक भी वारदातों का खुलासा करने तो दूर चोरों का सुराग तक भी नहीं लगा पाई। 

सोनू राणा की रिपोर्ट 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Lokjannews लोकजन न्यूज आपकी खबर, मनोरंजन, संगीत और फैशन वेबसाइट है। हम सीधे उत्तराखंड और भारत के अन्य हिस्सों से नवीनतम ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं। उत्तराखंड प्रमुख समाचार पत्र और ऑनलाइन पोर्टल। हम देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार, आदि के बारे में जानकारी और ब्रेकिंग न्यूज साझा करते हैं।