युवा व्यापारी को आया इतना गुस्सा कह डाली यह बातें कहा वोट मांगने आने वाले भाजपा नेताओं का स्वागत जुते चप्पलों और कीचड़ से करुंगा जमकर भाजपाई पर निकाली भड़ास पढ़ें पूरी खबर

युवा व्यापारी को आया इतना गुस्सा कह डाली यह बातें कहा वोट मांगने आने वाले भाजपा नेताओं का स्वागत जुते चप्पलों और कीचड़ से करुंगा जमकर भाजपाई पर निकाली भड़ास पढ़ें पूरी खबर

 0  38
युवा व्यापारी को आया इतना गुस्सा कह डाली यह बातें कहा वोट मांगने आने वाले भाजपा नेताओं का स्वागत जुते चप्पलों और कीचड़ से करुंगा जमकर भाजपाई पर निकाली भड़ास पढ़ें पूरी खबर
युवा व्यापारी को आया इतना गुस्सा कह डाली यह बातें कहा वोट मांगने आने वाले भाजपा नेताओं का स्वागत जुते चप्पलों और कीचड़ से करुंगा जमकर भाजपाई पर निकाली भड़ास पढ़ें पूरी खबर

रुद्रपुर : नैनीताल दिल्ली हाइवे से अतिक्रमण हटाने के खिलाफ एक युवा व्यापारी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। युवा व्यापारी ने मीडिया कर्मियों के सामने ही भाजपा नेताओं सहित राज्य सरकार को जमकर कोसा यहां तक की इस व्यापारी ने खुलेआम भाजपा नेताओं को धमकी दे डाली।

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी भाजपाई नेता उनके दरवाज़े पर वोट मांगने आया तो उसका स्वागत जुते चप्पलों और कीचड़ से किया जाएगा। उसने सरकारी विभागों पर पीला पंजा न चलने पर भी सवाल खड़े कर दिए। उसने कहा प्रशासन सरकारी विभागों को उजाड़ने से कतरा रहा है, और व्यापारियों को उजाड़ने पर तुला हुआ है।

जो न इंसाफी है। उसने क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा भाजपा के बड़े नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली। उसने कहा कि जिन सुरक्षा कर्मियों के साथ भाजपा नेता घुमते है,उनका ख़र्च भी व्यापारियों से लिया जाता है।

लेकिन इन नेताओं ने अतिक्रमण की चपेट में आए दुकानदारों को पुछा भी नहीं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपाई चाहते तो उन्हें बचाया जा सकता था। लेकिन किसी ने जहमत तक नहीं उठाई। उसने साफ कहा कि में मीडिया के सामने उन भाजपा नेताओं को चेतावनी दे रहा हूं।

व्यापारी ने कहा कि मैंने भी भाजपा को वोट दिया था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, जो भाजपा नेता वोट मांगने आएगा उसका स्वागत जुते चप्पलों और कीचड़ से किया जाएगा। जिनकी वजह से हम बेरोजगार हो गए हैं, उन्हें कररा जवाब दिया जाएगा।

उसने प्रशासन पर जमकर हमला बोला और कहा कि पहले प्रशासन उन्हें कहीं स्थापित करता उसके बाद अतिक्रमण हटाता लेकिन ऐसा नहीं किया गया। वहीं सरकारी विभागों को उजाड़ने से प्रशासन कतरा रहा है।

जबकि हाइवे की जद में नगर निगम और जल संस्थान भी आ रहा है। जिससे छुआ तक नहीं गया। सिर्फ दुकानदारों को ही निशाना बनाया गया। 

ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow