विकास के सरकारी ढोल से आ रही मजबूर गरीबों की आवाज़
विकास के सरकारी ढोल से आ रही मजबूर गरीबों की आवाज़
बायसी प्रखंड क्षेत्र के सुगुवामहानन्दपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 मे सालों से ध्वस्त परा है बिहार सरकार का जल नल योजना, जिससे यहा के लोगों को शुद्ध जल से वंचित रहना पड़ रहा है, बिहार सरकार का यह योजना चिख चिख कर पुकार रही है कि जल नल योजना कितनी सफल है।
वही स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि बाढ़ के कारण यहा पानी टंकी ध्वस्त हो गया है साल गुजर जाने के बाद भी यह जैसी कि तैसी स्तिथि मे पड़ा है जिसके कारण यहा के लोगो को शुद्ध जल से आज तक वंचित है,
लोग वही आयरण युक्त पानी पीने को मजबूर है। वही आगे उन सब ने कहा कि इस कि सुचना कई बार संबंधित विभाग को दि गई लेकिन इसका आज ती कोई भी सुनवाई नही हुई बल्कि विभागीय कर्मचारी ने कहा कि कम्पनी भाग गई है अब कुछ नही हो पाएगी।
वही स्थानीय ग्रामीण थक मार घर पर बैठ गए है और सरकार कि विकास का इन्तजार कर रहे है कि शायद किसी रास्ते से विकास यहा तक पहुंच जाए। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जहा सरकार एक तरफ विकास कि ढोल पीट रहे है और नल जल योजना को सफल बता रहे लेकिन यह तस्वीर कुछ और ही ब्या कर रही है।
रिपोर्टर : मुबारक खान
What's Your Reaction?






