डोईवाला : दून ऋषिकेश हाईवे पर भालू का दिखाई देना ग्रामीणों के लिए बना चिंता का विषय
दून ऋषिकेश हाईवे पर भालू का दिखाई देना ग्रामीणों के लिए बना चिंता का विषय
विडियो सोशल मीडिया पर वायरल
डोईवाला : आजकल एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक भालू हाईवे के किनारे फल फ्रूट खाता नजर आ रहा है।
सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को रानीपोखरी में पीठ बाजार लगता है, व्यापारी लोग अपनी दुकान बढ़ाने के बाद खराब फल फ्रूट बंदरों के लिए ऋषिकेश हाईवे जंगल के आसपास फेंक देते है।
मगर किसी को क्या पता था कि इन फल फ्रूट को खाने के लिए एक दिन भालू भी आयेगा। डांडी, दुजियावाला के ग्रामीण घास, लकड़ी इत्यादि लेने के लिए इस जंगल में जाते हैं, उनके लिए अब चिंता का विषय बन गया है कि पहले इस जंगल में हाथियों का डर रहता है और अब भालू का ऐसे में हम लोग घास लकड़ी लेने के लिए कैसे जाएंगे।
इस बीच वन विभाग बड़कोट रेंज कर्मचारियों का कहना है कि इस जंगल में भालू को पहली बार देखा गया है, जो कि दिखने में बहुत बढ़ा है, वन विभाग द्वारा इस जंगल में घास लकड़ी लेने के लिए आ रहें लोगों को सावधानी बरतें को कहा गया है।
रिपोर्ट : राजाराम जोशी, डोईवाला
What's Your Reaction?






