रोते बिलखते रहे दुकानदार जमीनों जद हो गया बरसों पुराना इतिहास बैखौफ प्रशासन खौफ जदा व्यापारी
रोते बिलखते रहे दुकानदार जमीनों जद हो गया बरसों पुराना इतिहास बैखौफ प्रशासन खौफ जदा व्यापारी

रुद्रपुर : लंबी जिदो जहद के बाद आखिरकार जिला प्रशासन ने आंदोलन कर दुकानदारों के आंदोलन पर बुलडोजर चला दिया। जिसके बाद करीब 45/50 वर्षों पुराना इतिहास ज़मीन में दफन हो गया।भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला प्रशासन ने नैनीताल दिल्ली हाइवे से राम मनोहर लोहिया मार्किट को जेसीबी मशीन से तहस-नहस कर दिया।
इसके साथ ही समोसा मार्किट को स्थानीय जिला प्रशासन ने ज़मीनों जद कर दिया। जिसके बाद रुद्रपुर का पुराना इतिहास ज़मीन में दफन हो गया।राम मनोहर लोहिया मार्किट को हटाने के बाद प्रशासन ने समोसा मार्किट को जेसीबी मशीन की मदद से हटा दिया।
इस दौरान दुकानदार आंसू बहाते नज़र आएं। स्थानीय प्रशासन लाव लश्कर के साथ सुबह तड़के नैनीताल दिल्ली हाइवे पर पहुंचा और रोड़ पर बेरियर लगा कर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।इस दौरान प्रशासन ने आसाराम के क्षेत्र में धारा 144 लागूं कर दी।इस दौरान एसडीएम प्रत्युष सिंह फुल एक्शन में दिखाई दिए।
उनके साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और तेहसील के आला अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मंजुनाथ टीसी ने खुद सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली हुईं धी।
पुलिस के आला अधिकारियों में अपर पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर,अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात,सीओ सिटी रूद्रपुर,सीओ आपरेशन अनुष्का बडोला, कोतवाल विक्रम राठौर, धरि उप निरीक्षक कमाल हसन, बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा।
आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी दिनेश परिहार,सीओ सिटी सितारगंज,सीओ काशीपुर वंदना वर्मा,सीओ बाजपुर,सीओ खटीमा, कोतवाल किच्छा , बाजपुर।
काशीपुर, सितारगंज, जसपुर, खटीमा, गदरपुर, पंतनगर सहित अन्य जिलों से भारी पुलिस फोर्स बुलाई गई थी। वहीं सीपीयू, यातायात पुलिस,एन डी आर एफ,फायर ब्रिगेड को बुलाया गया था।
ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






