रास्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के बैनर तले मंडल कार्यालय पर नदीम अंसारी को सौपी गयी मंडल की जिम्मेदारी
रास्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के बैनर तले मंडल कार्यालय पर नदीम अंसारी को सौपी गयी मंडल की जिम्मेदारी
ग्राम नानका मे पूर्व ग्राम प्रधान शमीम के आवास पर रास्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के बैनर तले मंडल कार्यालय पर नदीम अंसारी को सौपी गयी मंडल की जिम्मेदारी नदीम अंसारी को बनाया गया राष्ट्रीय अंसारी एकता समाज संगठन का मंडल प्रभारी
ग्राम नानका मे आज अंसारी समाज के युवको के दुवारा राष्ट्रीय अंसारी समाज के लोगो ने एक बैठक का आयोजन किया गया ग्राम नानका के अलावा सरसावा नकुड जैसे अन्य गावों के लोग भी भारी संख्या मे मौजूद रहे सभी दूरदराज से आये ग्रामीणों की मौजूदगी मे आज नदीम अंसारी को राष्ट्रीय अंसारी एकता समाज संगठन के मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी
वहीं नदीम अंसारी ने कहा आज जिस तरह से राष्ट्रीय अंसारी एकता समाज ने जिस तरह से मुझे मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी सौपी है मै क्षेत्र और समाज मे उस जिम्मेदारी को निभाते हुए खरा उतरने की हर संभव कौशीश करूगा व इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा।
वहीं मै अपने समाज के लिए तन मन धन से हर समय तैयार हूँ अगर मेरी जरूरत मेरे समाज को आधीरात भी पडे तो मै अपने समाज के साथ आधीरात को ही कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हूँ और जो हमारे समाज मे लोगो मे बिखराव हो रहा है।
मै सभी को एक साथ इकट्ठा करते हुए एक शुत्र मे पिरोकर चलने का काम करूंगा अगर मेरे समाज का साथ मुझे इसी तरह से मिलता रहा तो वो दिन दूर नही होगा।
जब हमारे राष्ट्रीय अंसारी एकता समाज संगठन का नाम लोग सुर्खियों में पढते नजर आयेंगे इस मौके पर जिला अध्यक्ष डाक्टर ताहिर अंसारी अकरम अंसारी हाजी शमीम अंसारी सुफियान अंसारी जमशेद अंसारी प्रवेज अंसारी अब्दुल रहीम अंसारी प्रधान फैजान अंसारी आदि भारी संख्या मे लौग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






