शमशान के रास्ते मे दबंगो का कब्जा, ग्रामीणो ने अर्थी रास्ते मे रखकर किया प्रदर्शन
शमशान के रास्ते मे दबंगो का कब्जा, ग्रामीणो ने अर्थी रास्ते मे रखकर किया प्रदर्शन

मिलक (रामपुर) लाड़पुर गांव में दबंगों ने सरकारी रास्ते पर कब्जा कर लिया है। रास्ते की जमीन को खेत में मिलाकर दबंगों ने फसल बो दी है। गांव निवासी धर्मवीर की बहन रामप्यारी (55) का बीमारी के चलते निधन हो गया था।
अर्थी लेकर परिजन और ग्रामीण श्मशान घाट जा रहे थे, लेकिन रास्ता न होने से परेशानी होने लगी। इससे नाराज होकर लोगों ने अर्थी को जमीन पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार राकेश चंद्रा, लेखपाल श्रुति और पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों ने तहसीलदार से रास्ते पर कब्जे की शिकायत की। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर शव का अंतिम संस्कार करवाया और दो दिन में रास्ते को कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणो ने बताया
इसी रास्ते से ग्रामीण शव लेकर श्मशाम घाट जाते हैं। रास्ते में कब्जा होने से निकलने में परेशानी होती है। कब्जे को लेकर पहले भी अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन, सुनवाई नहीं हुई। श्मशाम घाट जाने का यही रास्ता है और उस पर भी दबंगों ने कब्जा कर रखा है।
तहसीलदार ने लोगों को दिया आश्वासन
तहसीलदार ने लोगों को आश्वासन दिया कि दो दिन में रास्ते को कब्जामुक्त करा दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से अर्थी उठाने की अपील की। तहसीलदार के आश्वासन पर ग्रामीण मान गए और शव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
संवाददाता आशीष की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






