हद है एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन प्रेमिकाओं को उड़ा ले गया प्रेमी

हद है एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन प्रेमिकाओं को उड़ा ले गया प्रेमी

 0  48
हद है एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन प्रेमिकाओं को उड़ा ले गया प्रेमी
हद है एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन प्रेमिकाओं को उड़ा ले गया प्रेमी

कानपुर देहात यूपी : शाय़द अपने भी अपने जीवन में किसी न किसी से प्रेम किया होगा। लेकिन प्रेमिका की संख्या एक से अधिक कभी नहीं होगी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक युवक एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन प्रेमिकाओं को अपने साथ लेकर उड़ गया।

ये हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से उस समय सामने आया जब घर से गायब हुई युवतियों के परिजनों ने इस मामले की सूचना कानपुर देहात के एक साथ देवास थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस भी एक साथ तीन युवतियों के गायब होने की सूचना पर सकेंते में गई।

पुलिस ने पूरी सतर्कता से इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। सबसे पहले पुलिस युवतियों के इंटर कालेज पहुंची और वह तीनों के बारे में जानकारी जुटाई। उनकी एक सहेली ने पुलिस को बताया कि कल्पना, राधा और पिंकी एक युवक से घंटों फोन पर बात करती थी।वह युवक इसी कालेज में पढ़ता है और वह भी गायब है।

जिसके बाद पुलिस का माथा ठनका तो उन्होंने परिजनों से उनके फोन नंबर लेकर काल डिटेल खंगाली तो पता चला कि तीनों एक ही युवक संजय सिंह के संपर्क में थी और घंटों उससे बात करतीं थीं। जिसके बाद पुलिस ने संजय की काल डिटेल खंगाली तो सारा राज खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने चारों को लखनऊ के एक होटल से हिरासत में ले लिया।

जिसके बाद जो काहनी चारों ने पुलिस को बताई उसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। दरअसल संजय ने तीनों युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाया हुआं था। वहीं यह बात तीनों अच्छी तरह जानती थी। लेकिन फिर भी उन्हें कोई एतराज़ नहीं था। तीनों को शादी का झांसा देकर संजय फरार हो गया था।

जबकि संजय भी पढ़ाई कर रहा था। अब सवाल यह है कि बेरोजगार संजय किस तरह तीनों का भरी भरकम खर्च उठता यह एक बड़ा प्रश्न है। फिलहाल पुलिस ने तीनों युवतियों को समझा बुझाकर कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं संजय को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया। यह मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

संवाददाता दीपिका सिंह की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow