दोस्त निकला दगाबाज खुद चोरी की अपने मित्र की बुलट मोटरसाईकिल और पहुंचा गया उसके साथ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पुलिस को जमकर किया गुमराह
दोस्त निकला दगाबाज खुद चोरी की अपने मित्र की बुलट मोटरसाईकिल और पहुंचा गया उसके साथ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पुलिस को जमकर किया गुमराह

गाजियाबाद : एक दोस्त ने अपने ही जिगरी दोस्त की बुलट मोटरसाईकिल पर हाथ साफ कर दिया। जिसके बाद दोस्ती का फर्ज निभाने अपने ही दोस्त के साथ चोरी की रिपोर्ट दर्ज उसके साथ कोतवाली गाजियाबाद जा पहुंचा।ये ही नहीं शातिर दिमाग इस दोस्त ने जमकर पुलिस को दोडया।
जानकारी के मुताबिक इन्द्र पुरम निवासी जुगल सिंह और सौरभ भारद्वाज आपस में जिगरी दोस्त थे। जुगल एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता था। वहीं जुगल एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर एकाउंटेंट काम करता था।उसका जिगरी दोस्त सौरभ एक एक कार चलता है। दोनों में अच्छी दोस्ती थी।
शाम को दोनों मिलते और जुगल की बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर सैर सपाटा करते। इसी दौरान 07 मार्च को अचानक जुगल की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हो गई। जिसके बाद जुगल के होश उड़ गए। उसने मोटरसाइकिल की काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
जिसके बाद उसने अपने दोस्त सौरभ को फोन कर यह बात बताई।जिस सौरभ जुगल के साथ गाजियाबाद कोतवाली पहुंचा और वहां चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इतना ही नहीं जुगल से ज्यादा सौरभ कोतवाली फोन करता और मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी लेता।
पुलिस भी उसे कह देती खोजबीन जारी है। लेकिन रोज रोज फोन करने पर पुलिस को सौरभ पर कुछ शक होने लगा।जिस पर पुलिस ने सौरभ को कोतवाली बुलाया और पूछा कि तुम्हें अपने दोस्त की मोटरसाइकिल की काफी चिंता है।
इस पर उसने कहा कि मैंने जुगल जैसी मोटरसाइकिल गाजियाबाद की सड़कों पर काफी बार देखी है। इसलिए जानकारी लेता हूं।सौरभ की बात पर भरोसा करते हुए पुलिस ने पूरे गाजियाबाद में खोजबीन शुरू कर दी।
लेकिन मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चला।जिस पर पुलिस का शक सौरभ पर और अधिक बढ़ गया। इसके पुलिस ने सौरभ पर नज़र रखना शुरू कर दिया।इसी दौरान सौरभ देर रात अपने एक अन्य दोस्त के घर पहुंचा।
और घंटों रुकने के बाद अगली सुबह वहां से वापस लौटा। जिसके बाद पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर उसके दोस्त की घर की तालाशी ली तो जुगल की मोटरसाइकिल वह पर बरामद की सौरभ के दोस्त ने पुलिस को बताया कि यह मोटरसाइकिल सौरभ की और उसने ही उसे उसके घर में छुपकर खड़ा किया है।
जिसके बाद पुलिस ने सौरभ को भी गिरफ्तार कर लिया।यह जानकर जुगल हैरान हो गया।
संवाददाता : अनिल शेखावत
What's Your Reaction?






