श्री जगन्नाथ जी का पाँचवा वार्षिक जन्मोंत्सव बड़े धूम धाम से मनाया

 श्री जगन्नाथ जी का पाँचवा वार्षिक जन्मोंत्सव बड़े धूम धाम से मनाया

 0  86
 श्री जगन्नाथ जी का पाँचवा वार्षिक जन्मोंत्सव बड़े धूम धाम से मनाया
 श्री जगन्नाथ जी का पाँचवा वार्षिक जन्मोंत्सव बड़े धूम धाम से मनाया

श्री जगन्नाथ जी का पाँचवा वार्षिक जन्मोंत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में आज 13/03/2023 दिन सोमवार को जगदंबा मंदिर शिव चौक पर कलश यात्रा निकली गई जिस्म 351 महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया

कलश यात्रा शिव चौक से शुरू होकर बुध बाज़ार रोड से होते हुए sm वर्ल्ड बी ब्लॉक शालीमार गार्डन से गुजरते हुए गॉड प्लाजा चौक से सी ब्लॉक इतवार बाज़ार व गणेश पूरी से होते हुए extn १st पुलिस चौकी से होते हुये पुन शिव चौक जगदंबा मंदिर पर संपन्न हुई।

उड़ीसा से आये आचार्य ने विधिवत पूजन शुरू किया गौ पूजा जगनाथ जी का महास्नान वि हवन यज्ञ में पूजा संपन्न कराकर आरती के बाद शाम 5 बजे मंगलवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है।

जो सभी भक्त प्रशाद ग्रहण करेंगे। मुखरूप से आयोजित -: राजीव भाटी पूर्व पार्षद, निलेश मित्तल, अमूल दास,गोपाल दत्त शर्मा,युग गुर्जर,निट्टू गुप्ता, मनीष कुमार, नितिन शर्मा, हर्ष रावल आदि।

स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow