बरेली मे कम नही हो रहा अराजकतत्व खौफ
बरेली मे कम नही हो रहा अराजकतत्व खौफ

संवाददाता आशीष की रिपोर्ट , बरेली : प्रभा टॉकीज रोड पर पेट्रोल पंप के सामने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अराजकतत्व एक युवक को जमीन पर गिराकर पीट रहे हैं।
सेटेलाइट बस अड्डे से पीलीभीत रोड व जंक्शन तक अराजकतत्वों का आतंक कम नहीं हो रहा है। फूहड़ पोशाक पहनकर ये सार्वजनिक स्थलों पर घूम रहे हैं।
स्कूटी पर सवार दो से तीन लोग फर्राटा भरते हैं। लड़कियों की वेशभूषा में भड़काऊ कपड़े पहनकर ये भद्दे इशारे करते हैं। राह चलते लोगों को इशारे करके बुलाना और उनके साथ लग्जरी कारों व बाइकों पर बैठकर चले जाना इनका रोज का काम है। कई अराजकतत्व बसों में बैठे यात्रियों से जबरन वसूली करते हैं।
पिछले सप्ताह पीलीभीत बाईपास पर एक टेंपो चालक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आई। सेटेलाइट बस स्टैंड से लेकर सतीपुर तिराहा और बीसलपुर चौराहे तक अराजकतत्वों का जमावड़ा रहता है।
यहां से पीलीभीत रोड पर पवन विहार तक और पुराना बस अड्डे व स्टेशन तक ये लोग रातभर धमाचौकड़ी करते हैं। रात 11 बजे सुबह 4 बजे तक सड़कों पर निकलना दूभर पीलीभीत बाईपास, चौकी चौराहा, प्रभा टॉकीज रोड, पुराना बस स्टैंड पर रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक निकलना दुश्वारियों से भरा रहता है।
यह अराजक तत्व छोटी से छोटी बात पर भी बहस शुरू कर देते हैं और उसके बाद सब इकट्ठा होकर मारने लगते हैं। इसके अलावा रेलवे जंक्शन पर भी ये दिखाई देते हैं।
एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा
पेट्रोल पंप पर अराजकतत्वों के हंगामे या मारपीट का वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में नहीं है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






