डोईवाला : युवा अधिवक्ता की गुमशुदगी से मची अफरा तफरी

पुलिस द्वारा टीम गठित की गई और राजीव की खोजबीन में जुट गई।

 0  159
डोईवाला : युवा अधिवक्ता की गुमशुदगी से मची अफरा तफरी
डोईवाला : युवा अधिवक्ता की गुमशुदगी से मची अफरा तफरी

डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। विगत छ वर्षों से डोईवाला तहसील में कार्य कर रहे 26 वर्षीय युवा अधिवक्ता राजीव चौहान पुत्र सुनील चौहान निवासी मिस्सरवाला शुक्रवार से लापता है। अधिवक्ता राजीव शुक्रवार 5 अगस्त सुबह करीबन 6:30 बजे से अपनी एक्टिवा संख्या UK 14 B 8406 संग लापता है।

काफी समय बीतने के बावजूद भी जब राजीव घर नहीं लौटा तो उसके परिजन चिंतित हो गए और राजीव की तलाश में जुट गए परंतु उसके कही न मिलने से शनिवार को उसके परिजन समेत परवादून बार संघ से जुड़े तमाम अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस से युवा अधिवक्ता राजीव को ढूंढने की मांग की गई।

राजीव की गुमशुदगी से उसके परिजन बेहद ही परेशान हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा टीम गठित की गई और राजीव की खोजबीन में जुट गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PRIYANSHU SAXENA पत्रकार