हफ्तेभर तक नहीं मिलेगी राजधानी को गर्मी से राहत
हफ्तेभर तक नहीं मिलेगी राजधानी को गर्मी से राहत

राजधानी दिल्ली को इतनी जल्दी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। अभी दिल्ली के लोगों को सामान्य से ज्यादा गर्मी झेलनी पड़ेगी।
बुधवार को तो दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया था ।
दिल्ली में सुबह से ही धूप निकल रही है। दोपहर के समय लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ता है। नमी का स्तर 77 फीसदी तक होने के बावजूद भी लोगों को कई बार पसीना पोंछना पड़ता है।
मौसम विभाग का कहना है कि जलद ही सप्ताहभर में दिल्ली के लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगी और साथ ही बारिश की संभावना भी आगे दिखेगी ।
इससे तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट आने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 28-29 जून को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
दिल्ली की पीतमपुरा इलाके में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी है। बुधवार के दिन अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि दिल्ली में सबसे ज्यादा था।
पूर्वी हवाओं के आसार राजधानी दिल्ली में अभी नहीं बन रहे हैं। लेकिन फ़िलहाल इसकी कोई आशा नहीं दिख रही है।
What's Your Reaction?






