सरूप रानी राजकीय महिला महाविद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह प्रिंसिपल प्रो डॉ दलजीत कौर के नेतृत्व मे आयोजित किया गया
सरूप रानी राजकीय महिला महाविद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह प्रिंसिपल प्रो डॉ दलजीत कौर के नेतृत्व मे आयोजित किया गया

समारोह में उपायुक्त हरप्रीत सिंह सूदन उपस्थित हुए। कॉलेज की पूर्व छात्रा ए डी सी(शहरी विकास) डॉ अमनदीप कौर का प्रिंसिपल व समूह स्टाफ ने हार्दिक स्वागत किया l कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज शब्द गायन से हुआ l प्रिंसिपल ने कॉलेज की वार्षिक शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों व उपलब्धिओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सत्र 2021-22 की स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री की विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं में उतीर्ण रहने वाली छात्राओं को तथा बी कॉम, बी एस सी( मेडिकल,नान मेडिकल, होम साईंस, सी एन डी, कंप्यूटर साईंस), बीए,पीजीडीसीए,एम ए (संगीत गायन व वादन,अँग्रेजी और भूगोल) की कॉलेज की घरेलू परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाली व सामान्य पुरस्कार प्राप्त करने वाली 363 छात्राओं को सम्मानित किया l
सर्वश्रेष्ठ विदुषी यु जी नवरीन,सर्वश्रेष्ठ विदुषी पी जी तनु ,उत्कृष्ट वक्ता मनप्रीत कौर, आल राऊंड सर्वश्रेष्ठ छात्रा कृतिका यादव और सर्वोत्तम खिलाड़िन पवन दीप कौर को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया l
मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को सुनहरे भविष्य के लिए शुभाषीश दी और कहा कि बड़े गर्व की बात है कि लड़कियाँ सभी क्षेत्रों में लड़कों से आगे निकल चुकी हैं।
कॉलेज की सभी छात्राएं इसका जीता जागता प्रमाण हैंl आज की छात्राओं के उत्साह को देखते हुए उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी पूरी तरह से नशे के विरूध खड़ी हो कर किसी भी तरह की चुनोती का सामना करने के लिए तैयार है l
छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशी संस्कृति से प्रभावित होकर वहाँ जाने की दौड़ से बचना चाहिए और अपने हुनर को अपने देश की सेवा में लगाना चाहिए l
प्रिंसिपल ने पुरस्कृत छात्राओं को बधाई और कहा कि हमारे मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि का जीवन सभी छात्राओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है lइस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया l समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ l
रिपोर्टर : अमृतसर, ( राहुल सोनी )
What's Your Reaction?






