उचिटा पंचायत में आवाश योजना का उप विकाश आयुक्त ने किया जांच।
उचिटा पंचायत में आवाश योजना का उप विकाश आयुक्त ने किया जांच।

रतनी -रतनी प्रखंड क्षेत्र के उचिटा पंचायत के उचिटा मे आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उप विकाश आयुक्त जहानाबाद परितोष कुमार ने आवास योजना का जांच किया।है
निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गायत्री देवी प्रखण्ड समन्वयक राजेश कुमार उचिटा आवास सहायक समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना तथा आवास योजना में मिल रहा गड़बड़ी के शिकायत पर डी डी सी प्रखंड पहुंचकर योजनाओं की समिक्षा किया।तथा झुनाठी पंचायत में मनरेगा योजना में बिना कार्य किये,राशी निकाल लेने पर कारवाई करते हुए बसुली करने का आदेश जारी किया।
वही डी डी सी उचिटा में प्रधानमंत्री आवास योजना का भी जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर आवास सहायक से अस्पस्टी की मांग किया है।
डी डी सी पारितोष कुमार ने बताया कि उचिटा मे पांच आवास स्वीकृति किया गया है,जिसमे सोनी देवी को अप्रैल माह में ही प्रथम किस्त के राशी मिलने के बावजूद अभी तक काम भी नहीं लगाया है,जिसे यथा शीघ्र काम लगाने का आदेश दिया।
वही शयामबाबु मोची को पूर्व से मकान बने रहने के बावजूद पुनः आवास का लाभ देने का मामला सामने आया।तथा हिरामनी देवी को दुसरा किस्त निर्गत करने का आदेश दिया।
पत्रकार मुस्तफा खान की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






