तो क्या तबादले के गुस्से मे कर दिया एसएसपी ने कंवड़ियों पर लाठीचार्ज

तो क्या तबादले के गुस्से मे कर दिया एसएसपी ने कंवड़ियों पर लाठीचार्ज

 0  79
तो क्या तबादले के गुस्से मे कर दिया एसएसपी ने कंवड़ियों पर लाठीचार्ज
तो क्या तबादले के गुस्से मे कर दिया एसएसपी ने कंवड़ियों पर लाठीचार्ज

बरेली : बरेली में जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा के दौरान रविवार को एक बार फिर बवाल हो गया। पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज कर दिया। सुबह से चल रही रस्साकसी के बीच शाम पांच बजे एसएसपी प्रभाकर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने पहले सख्ती दिखाते हुए बलपूर्वक हटाया, फिर लाठीचार्ज करना पड़ा। 

जिसमे मौके पर मौजूद SSP प्रभाकर चौधरी, और बरेली डीएम ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लाठीचार्ज के आदेश दिया। मामले की गंभीरता देखते हुए आईजी रेंज ने बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह और जोगी नवादा चौकी प्रभारी अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है। 

सुबह आगया था SSP के तबादले का आदेश सूत्र के हवाले से मिली खवर- के मुताबिक एसएसपी प्रभाकर चौधरी के तबादले के ऑर्डर सुबह आगये थे जिससे एसएसपी प्रभाकर चौधरी सुबह से गुस्से मे थे जिससे उन्होंने लाठीचार्ज के आदेश दिया। 

एसएसपी का वयान अराजकतत्व को हटाने के लिए करनी पड़ी बलपूर्वक कार्यवाही

एसएसपी ने कहा कि अराजकतत्वों ने हवाई फायरिंग की, इस कारण लाठीचार्ज करना पड़ा। डीएम शिवाकांत द्विवेदी की मौजूदगी में हुए लाठीचार्ज में कांवड़ियों समेत कुछ महिलाएं भी घायल हुईं।

कुछ लोगों को हिरासत में लेकर डीजे जब्त कर लिया गया। कांवड़ जत्थे में शामिल डीजे पर बजाए जा रहे गानों को लेकर पुलिस के आपत्ति करने से यह पूरा बवाल हुआ। शांति व्यवस्था बनाये रखने को कांवड़ियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि एक पक्ष को समझा दिया गया था। 

वह लोग गलियों में 200 मीटर अंदर चले गए थे। कांवड़ यात्रा निकलने से पहले उसमें शामिल अराजक तत्वों ने हवाई फायरिंग कर दी। तब लाठी चलवाकर लोगों को खदेड़ना पड़ा। स्थिति नियंत्रण में है। मौके पर फोर्स मौजूद है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो व फुटेज मौजूद है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

नये एसएसपी होंगे सीतापुर के एसपी

बरेली के नये SSP सीतापुर के एसपी घुले सुशील चंद्रभान होंगे।  एसएसपी प्रभाकर चौधरी को लखनऊ पीएसी का सेनानायक बनाया गया। 

डीएम ने की यह अपील

जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि बगैर अनुमति कांवड़िये जिस मार्ग से जत्था निकालना चाहते थे, उसपर दूसरा पक्ष सहमत नहीं था। समझाने पर दूसरा पक्ष बगैर डीजे बजाए जत्था निकालने पर मान गया था, पर कांवड़िये उसी मार्ग से डीजे बजाते हुए जाना चाहते थे।

अराजक हो रहे माहौल में शांति व्यवस्था के लिए हल्का बल प्रयोग करने के निर्देश दिए गए। मौके पर फायरिंग की भी सूचना है पर अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है।

लोगों से अपील है कि सावन शिव आराधना का पवित्र माह है। परंपरागत तरीके से धार्मिक आयोजन हों और जत्थे निकाले जाएं। प्रयास रहे कि किसी की भावनाएं आहत न हों। इस मामले मे सरकार किया और क्या एक्शन लेती है देखते रहिये लोकजन के साथ।

संवाददाता आशीष की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Lokjannews लोकजन न्यूज आपकी खबर, मनोरंजन, संगीत और फैशन वेबसाइट है। हम सीधे उत्तराखंड और भारत के अन्य हिस्सों से नवीनतम ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं। उत्तराखंड प्रमुख समाचार पत्र और ऑनलाइन पोर्टल। हम देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार, आदि के बारे में जानकारी और ब्रेकिंग न्यूज साझा करते हैं।