फ़रीदाबाद के शुभम चपराणा गुर्जर ने 97.8% अंक लाकर लहराया परचम

फ़रीदाबाद के शुभम चपराणा गुर्जर ने 97.8% अंक लाकर लहराया परचम

 0  96
फ़रीदाबाद के शुभम चपराणा गुर्जर ने 97.8% अंक लाकर लहराया परचम
फ़रीदाबाद के शुभम चपराणा गुर्जर ने 97.8% अंक लाकर लहराया परचम

लोकजन न्यूज फ़रीदाबाद : दिनांक 12 मई को सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित किये, जिसमे मेवला महाराजपुर जिला फ़रीदाबाद हरियाणा के रहने वाले सोलह वर्षीय शुभम चपराणा गुर्जर ने दसवीं कक्षा मे अपने स्कूल जी बी एन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मे 97.8% अंक पाकर टॉप किया,शुभम की सफलता से उनके परिवार व गांव समाज मे ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।

शुभम चपराणा के परिजनों से बात करने पर बताया कि शुभम शुरुआत से हीं मेधावी छात्र रहा है।

उसने प्रत्येक कक्षा मे टॉप किया है जैसे हीं परिजनों को ये समाचार मिला घर मे उत्सव का सा माहौल हो गया। शुभम के परिवार मे पिता नरेन्द्र चपराणा माता कविता कसाना बहन चित्रांशी चपराणा, अन्य परिजन दोस्त,रिश्तेदार सभी इस खबर को सुनकर ख़ुशी से गदगद है,

जब से रिजल्ट आया है विभिन्न माध्यमो से परसनली आकर , सोसल मीडया पर , फोन पर लगातार बधाई संदेश आ रहे है, शुभम के पापा ने बताया कि हमारे दोनों हीं बच्चो ने जी बी एन स्कूल से पढ़ाई की है बेटी चित्रांशी को भी दसवीं कक्षा मे 96% प्लस अंक मिले थे अब बेटी नीट का एग्जाम क्लियर कर मेडिकल की पढ़ाई कर रही है।

शुभम की मम्मी ने शुभम के सभी गुरुजनो का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि बेटे की सफलता मे बेटे की मेहनत पढ़ाई के प्रति लग्न के साथ साथ टीचरों का बहुत हीं महत्वपूर्ण योगदान है साथ हीं शुभम की बड़ी बहन चित्रांशी चपराणा के मार्गदर्शन से भी शुभम को बहुत हेल्प मिली।

स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow