होली पर्व को लेकर गोश्ठी का आयोजन
होली पर्व को लेकर गोश्ठी का आयोजन

बुग्गावाला/भगवानपुर : नवनियुक्त थाना अध्यक्ष ने थाने का चार्ज सम्भालते ही क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ गोष्टी का आयोजन किया।
क्षेत्राधिकारी राकेश रावत और नवनियुक्त थाना प्रभारी अनिल चौहान ने आगामी होली पर्व के मद्देनज़र चार्ज सम्भालते ही क्षेत्र के गणमान्य लोगो, ग्राम प्रधान व सीएलजी मेंबरो के साथ गोष्ठी का आयोजन किया ।
थाना प्रभारी ने सभी से आगामी पर्व होली को शांति पूर्व मनाने व आपस में भाईचारा कायम रखने कि अपील की। उन्होंने साइबर सुरक्षा गोरा शक्ति एप की जानकारी देते हुए कहा की क्षेत्र में कोई भी गलत गतिविधि बर्दाश्त नही की जाएगी।
साथ ही देव भूमि ड्रग्स फ्री अभियान के बारे में भी जानकारी दी, और हिदायत देते हुए कहा की क्षेत्र में कोई भी नशा तस्कर, कारोबारी कतई बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा की होली पर्व पर हुड़दंग मचाने वालो को कतई बख्शा नही जाएगा।
इस दौरान उन्हों गोष्ठी में उपस्थित लोगो की समस्या सुनी उन्होंने आश्वासन दिया की कोई भी जायज़ काम रोका नही जाएगा।
इस दौरान अमानतगढ़ चौकी प्रभारी समीप पांडे, प्रधान फरीद अहमद, प्रधान अनुज चौहान, प्रधान मुकेश राठौर, मुकेश सैनी, प्रधान शुभम चौहान, प्रधान विजयपाल, पूर्व प्रधान मदन भूषण सैनी, प्रधान कमलजीत आदि काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : ज़ाकिर गौड़ की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






