मसूरी से 22 साल की युवती अपने घर से बिना बताये गायब पुलिस युवती की तलाश में जुटी

मसूरी से 22 साल की युवती अपने घर से बिना बताये गायब पुलिस युवती की तलाश में जुटी

 0  1117
मसूरी से 22 साल की युवती अपने घर से बिना बताये गायब पुलिस युवती की तलाश में जुटी
मसूरी से 22 साल की युवती अपने घर से बिना बताये गायब पुलिस युवती की तलाश में जुटी

मसूरी में 22 साल की युवती के अचानक घर से बिना बताए चले जाने पर परिजनों में हड़कंप मच गया वहीं परिजनों द्वारा युवती को काफी ढूंढने के बाद ना मिलने पर देर शाम को मसूरी पुलिस स्टेशन में युवती के गायब होने की तहरीर दी है

मसूरी पुलिस द्वारा बताया गया कि 22 साल की युवती अलीशा सरकार गुरु नानक से सेंचुरी स्कूल के पास से अपने परिजनों को सुबह बिना बताए कही चली गई परिजनों ने अलीशा को काफी ढूंढा परंतु अलीशा नहीं मिली इसके बाद मसूरी पुलिस स्टेशन में परिजनों द्वारा अलिशा सरकार की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि परिजनों को पूछताछ से पता लगा है कि युवती के टेस्ट में कम नंबर आने के बाद वह परेशान थी और संभवत इसी के कारण वह घर से कहीं चली गई होगी पुलिस द्वारा सभी चौकी पर युवती की फोटो को भेज दिया गया है और जल्दी युवती का पता लगा लिया जाएगा।

रिपोर्टर : सुनील सोनकर,मसूरी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Lokjannews लोकजन न्यूज आपकी खबर, मनोरंजन, संगीत और फैशन वेबसाइट है। हम सीधे उत्तराखंड और भारत के अन्य हिस्सों से नवीनतम ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं। उत्तराखंड प्रमुख समाचार पत्र और ऑनलाइन पोर्टल। हम देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार, आदि के बारे में जानकारी और ब्रेकिंग न्यूज साझा करते हैं।