मसूरी से 22 साल की युवती अपने घर से बिना बताये गायब पुलिस युवती की तलाश में जुटी
मसूरी से 22 साल की युवती अपने घर से बिना बताये गायब पुलिस युवती की तलाश में जुटी

मसूरी में 22 साल की युवती के अचानक घर से बिना बताए चले जाने पर परिजनों में हड़कंप मच गया वहीं परिजनों द्वारा युवती को काफी ढूंढने के बाद ना मिलने पर देर शाम को मसूरी पुलिस स्टेशन में युवती के गायब होने की तहरीर दी है
मसूरी पुलिस द्वारा बताया गया कि 22 साल की युवती अलीशा सरकार गुरु नानक से सेंचुरी स्कूल के पास से अपने परिजनों को सुबह बिना बताए कही चली गई परिजनों ने अलीशा को काफी ढूंढा परंतु अलीशा नहीं मिली इसके बाद मसूरी पुलिस स्टेशन में परिजनों द्वारा अलिशा सरकार की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि परिजनों को पूछताछ से पता लगा है कि युवती के टेस्ट में कम नंबर आने के बाद वह परेशान थी और संभवत इसी के कारण वह घर से कहीं चली गई होगी पुलिस द्वारा सभी चौकी पर युवती की फोटो को भेज दिया गया है और जल्दी युवती का पता लगा लिया जाएगा।
रिपोर्टर : सुनील सोनकर,मसूरी
What's Your Reaction?






