ईसाई कब्रिस्तान के लिए भूमि उपलब्ध कराने को.. सरदार गुरप्रीत ने उठाई आवाज

ईसाई कब्रिस्तान के लिए भूमि उपलब्ध कराने को.. सरदार गुरप्रीत ने उठाई आवाज

 0  46
ईसाई कब्रिस्तान के लिए भूमि उपलब्ध कराने को.. सरदार गुरप्रीत ने उठाई आवाज
ईसाई कब्रिस्तान के लिए भूमि उपलब्ध कराने को.. सरदार गुरप्रीत ने उठाई आवाज

संवाददाता आशीष मैसी की रिपोर्ट

बरेली : अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रिये अध्यक्ष, और अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार सरदार गुरप्रीत सिंह ने ईसाई कब्रिस्तान के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लेकर आवाज उठाई, सरदार गुरप्रीत ने अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रिय अध्यक्ष इक्वाल सिंह लालपुरा जी को पत्र लिख भूमि उपलब्ध कराने के लिए अल्पसंख्यक आयोग से अग्रह किया। 

ईसाई समाज से समाज सेवी पादरी रेव्ह जलाल मैसी ने कहा बरेली मे ईसाई कब्रिस्तान सिर्फ 2 हैं उनमे भी जगह नही बची है इसी संबंध मे सरकार से ईसाई कब्रिस्तान की मांग की थी।

समस्त ईसाई समाज द्वारा अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रिय अध्यक्ष इक्वाल सिंह लालपुरा जी को उनके बरेली दौरे पर ईसाई कब्रिस्तान के लिए भूमि उपलब्ध कराने को अवगत कराया था।

ईसाई समाज के कब्रिस्तान के लिए 9 अगस्त के लिए सरदार गुरप्रीत सिंह ने अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रिय अध्यक्ष इक्वाल सिंह लालपुरा को पत्र लिख कहा कि बरेली इसाई समाज के पास जो मौजूदा कब्रिस्तान हैं, वे पूर्ण रूप से भर चुके हैं|

जिस कारण ईसाई समाज को अपने प्रियजनों के अन्तिम संस्कार करने में बहुत मुश्किलो का सामना करना पड़ता है। पहले भी अधिकारियों को इस विषय में प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। बरेली ईसाई समाज के प्रिय जनों के अंतिम संस्कार

हेतू नए कब्रिस्तान की आवश्यक्ता को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त भूमि प्रदान करने की मांग की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Lokjannews लोकजन न्यूज आपकी खबर, मनोरंजन, संगीत और फैशन वेबसाइट है। हम सीधे उत्तराखंड और भारत के अन्य हिस्सों से नवीनतम ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं। उत्तराखंड प्रमुख समाचार पत्र और ऑनलाइन पोर्टल। हम देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार, आदि के बारे में जानकारी और ब्रेकिंग न्यूज साझा करते हैं।