सरबत का भला ट्रस्ट ने गुरु नगरी में खोला एक और लैब व डायग्नोस्टिक सेंटर 

सरबत का भला ट्रस्ट ने गुरु नगरी में खोला एक और लैब व डायग्नोस्टिक सेंटर 

 0  49
सरबत का भला ट्रस्ट ने गुरु नगरी में खोला एक और लैब व डायग्नोस्टिक सेंटर 
सरबत का भला ट्रस्ट ने गुरु नगरी में खोला एक और लैब व डायग्नोस्टिक सेंटर 

14 अप्रैल ( राहुल सोनी ) : अपनी जेब से सेवा कार्यों पर करोड़ों रुपए खर्च करने वाले दुबई के नामी कारोबारी व सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के बानी डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय की सरपरस्ती में ट्रस्ट की तरफ से श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती के उपलक्ष्य में खोले जा रहे।

सनी ओबेरॉय क्लिनिकल लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर्स' की शृंखला के भगतां वाला क्षेत्र में शहीद भगत उधम सिंह फाउंडेशन के सहयोग सदका ट्रस्ट की अमृतसर में दूसरी लेबोरेट्री का उद्घाटन डॉ एसपी सिंह ओबेरॉय व विधायक अजय गुप्ता ने किया। 

समारोह में कैबेनिट मंत्री डॉ. निझर के ओएसडी मनप्रीत सिंह , ट्रस्टी डॉ. सतनाम सिंह निझर ने बतौर विशोष अतिथि के तौर पर शिरकत की। 

शहीद उधम सिंह चेरिटेबल अस्पताल की आलीशान बिल्डिंग अंदर इस लेबोरेटरी का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते प्रसिद्ध समाज सेवक और ट्रस्ट प्रमुख डॉ. ओबराय ने बताया कि शहीद उधम सिंह फाउंडेशन की तरफ से तैयार किए गए इस अस्पताल में फाउंडेशन के सहयोग से लेबोरेट्री के अलावा बहुत ही जल्द।

आधुनिक डेंटल क्लीनिक और फिजियोथेरेपी सेंटर भी शुरू किया जायेगा। डॉ. ओबराय ने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से अब तक पंजाब और हरियाणा सहित अन्य राज्यों में खोली जा चुकी 80 के करीब लेबोरेटरीज में हर महीने लगभग 70 हजार लोग केवल लागत दरों पर अपने टेस्ट करवा सकते हैं। 

विधायक डॉ. अजय गुप्ता, ओएसडी. मनप्रीत सिंह, शहीद उधम सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष दीप सिंह कंबोज, महासचिव सतबीर सिंह, सदस्य सुरजीत सिंह और अन्य सभी सदस्यों ने मानवता के कल्याण के लिए डॉ. एसपी सिंह ओबेरॉय द्वारा प्रदान की गई अनुकरणीय सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि बैसाखी के पावन दिन इस क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ पूरे अमृतसर जिले के लोगों को।

आज उनके द्वारा स्थापित इस बेहद कम लागत वाली प्रयोगशाला और अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का भरपूर लाभ मिलेगा। निदेशक डॉ. डी एस गिल, रविंदर सिंह रॉबिन, माझा जोन अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह हेर, सुखदीप सिद्धू, मनप्रीत संधू, नवजीत घई, शिशुपाल लाडी, जगदेव सिंह छीना, हरदीप सिंह खलचियां, कप्तान विजय शर्मा।

मनिंदर पाल सिंह पलासौर, कंवर जगदीप सिंह, हरशरण सिंह, तरसेम पाल सुखदेव सिंह, परमजीत सिंह, स्वर्ण सिंह, हरभजन सिंह, सुरिंदर सिंह, दीवान सिंह, संतोख सिंह, सुरिंदर पाल सिंह, कॉमरेड लखबीर सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

कैप्शन: उद्घाटन के अवसर पर डॉ. एसपी सिंह ओबेरॉय, विधायक डॉ. अजय गुप्ता, मनप्रीत सिंह, डॉ. सतनाम सिंह निज्जर, सुखजिंदर हेर व अन्य।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow