बड़ी खबर फर्जी विजिलेंस बनकर सिंचाई विभाग के अधिकारी से ठगी करने वाले कथित पत्रकारों के तार रूद्रपुर-के एक कथित पत्रकार से जुड़े होने का शक जांच पड़ताल शुरू
बड़ी खबर फर्जी विजिलेंस बनकर सिंचाई विभाग के अधिकारी से ठगी करने वाले कथित पत्रकारों के तार रूद्रपुर-के एक कथित पत्रकार से जुड़े होने का शक जांच पड़ताल शुरू

रुद्रपुर/हल्द्वानी : कथित पत्रकारों द्वारा फर्जी विजिलेंस टीम के अधिकारी बन कर सिंचाई विभाग के एक अधिकारी के साथ की गई 100000 लाख रुपए की ठगी करने में अब नया मोड़ आ गया है।
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक इन कथित पत्रकारों के तार रुद्रपुर के एक पत्रकार से जुड़े हैं।पता चला है कि यह कथित पत्रकार अपने द्वारा नियुक्त किए गए कथित पत्रकारों के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों और आम जनता को कानून का खौफ दिखाकर उनके जरिए लोगों से अवैध वसूली करने में माहिर हैं।
जानकारों की मानें तो यह सरगना कथित पत्रकार ठीक तरह से पढ़ लिख तक नहीं पता है। प्रतिष्ठित अखबारों और चैनलों का झांसा देकर यह कथित पत्रकार अपने गुर्गों से लोगों से अवैध वसूली करता है, और हासिल रकम की आपस में बंदरबांट कर देता है।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक यह कथित पत्रकार एक किराए पर लिये गये कार्यलय में बैठकर अपने गैंग का संचालन करता है। सूत्रों की मानें तो इस गिरोह में कुछ महिलाएं भी सक्रिय हैं। जो अवैध वसूली में बराबर की हिस्सेदार हैं।एक गोपनीय पुलिस ईकाई इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
जिसके हाथ बहुत से सबुत भी लगें हैं। वहीं इस कथित पत्रकार के साथ काम करने वाले एक व्यक्ति ने इसके खिलाफ बहुत से राजो का पर्दाफाश किया है। वहीं इस पत्रकार के एक करीबी रिश्तेदार ने इसके द्वारा किए गए बहुत से असंवैधानिक कार्य का चिठ्ठा खोल दिया है।
जिसके बाद जांच कर रही टीम इसके खिलाफ जल्द ही बड़ा एक्शन लेने जा रही है। हालांकि जांच करने वाली टीम ने इसका नाम बताने से साफ इंकार कर दिया। टीम ने इतना जरूर कहा कि अब तक की जांच में यह कथित पत्रकार अशिक्षित वर्ग में शामिल हैं।
टीम ने कहा कि इस पत्रकार को सही तरह से हस्ताक्षर करने तक नहीं आंतें है। वहीं यह कथित पत्रकार खुद को उत्तराखंड राज्य का प्रभारी सबित करता है। इसके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे चैनल और अखबारों के प्रकाशन से संबंधित लोगों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






