रविंद्र राजपूत एडवोकेट ने तीन घंटे में लगाई सरल ऐप डाउनलोड कराने की सेंचुरी

रविंद्र राजपूत एडवोकेट ने तीन घंटे में लगाई सरल ऐप डाउनलोड कराने की सेंचुरी

 0  124
रविंद्र राजपूत एडवोकेट ने तीन घंटे में लगाई सरल ऐप डाउनलोड कराने की सेंचुरी
रविंद्र राजपूत एडवोकेट ने तीन घंटे में लगाई सरल ऐप डाउनलोड कराने की सेंचुरी।

शालीमार गार्डन मंडल के वार्ड 73 में सरल ऐप डाउनलोड का कैंप लगाने का आदेश संगठन द्वारा दिया गया।

जिसमें मैंने सेंचुरी मार दी है अर्थात 100 से अधिक सरल ऐप डाउनलोड करवाई है। यह कार्यक्रम रविंद्र राजपूत एडवोकेट पूर्व महानगर उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा द्वारा किया गया था।

जिसमे राजन आर्य जी मंडल अध्यक्ष, अजय त्यागी जी पूर्व अध्यक्ष महानगर, पवन रेड्डी जी, सुबोध शर्मा जी, किरणपाल मावी जी, आशीष बंसल जी,तिवारी जी, बबलू शर्मा जी, सचिन शर्मा जी, गुरुदास पाल जी, कालू पाल जी, डब्बी जी, विशाल जी, अशोक भाटी जी, सचिन जी।

नरेश देवरानी जी, मोहित पाल जी, देवेंद्र सिंह, हर्षित पंडित जी, बुलेट जी, सोनू जी, धीरू जी, सुनील गुप्ता जी, सोनू ठाकुर जी, संजय प्रजापति जी, नितिन जी, महेश पाल जी।

रवि पाल जी, गणेश सिंघम जी आदि लोगो ने सरल ऐप अधिक से अधिक डाउनलोड करने के लिए प्रमुख रूप से उपस्थित होकर ,अधिक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए मेरा मनोबल बढ़ाया गया।

सभी साथियों का मेरे संयोग के लिए थैंक्स। इस मौके पर बबलू शर्मा जी ने कहा यह कैंप तो एक बहाना है हमको तो मोदी जी को घर-घर तक पहुंचाना है और 2024 में माननीय नरेंद्र मोदी जी को 300+ सीटों के साथ जिताना है।

और युवा नेता कालू पाल जी ने कहा सरल ऐप के माध्यम से हमने जनता को जोड़ने का पूरा प्रयास किया है इसी कड़ी में रविंद्र राजपूत जी ने कहा सरल एप डाउनलोड करने के लिए हमें संगठन ने आदेश दिया है।

जिस कड़ी में हमने 100 से अधिक सरल ऐप जनता को डाउनलोड करवाई और जनता ने भी कहा कि इस ऐप के माध्यम से नरेंद्र मोदी जी के साथ जुड़े रहेंगे, आगे किरण पाल मावी जी ने कहा संगठन जब जो मौका देगा।

हम उसको पूरी ताकत के साथ पूरा करेंगे और डब्बी प्रमुख जी ने कहा भाजपा ने विकास की का पहाड़ देश में खड़ा कर दिया है जिसके चलते 2024 में नरेंद्र मोदी जी को पुनः 300+ सीटों से विजई बनाएगी।

स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow