रवि कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार जाति मेहतर नि.ग्राम आनंदपुर तह. लटेरी जिला विदिशा म.प्र
रवि कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार जाति मेहतर, नि.ग्राम आनंदपुर तह. लटेरी जिला विदिशा म.प्र
वेदक मेहतर समाज के होने से मंदिर मे प्रवेश करने से रोकने व चढ़ने के सम्बन्द मै कार्य वाही व्यक्त निवेदन है की रवि कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार जाति मेहतर आनंदपुर दिनांक 03/01/2023 दिन मंगलवार को बिरला मंदिर के हनुमान मंदिर।
मे प्रसाद चढ़ाने के लिए गया था मंदिर पहुँचते हि मंदिर के पुजारी अशोक शर्मा नि.आनंदपुर व गौतम दुकान वाले ने रवि कुमार को मंदिर मै प्रवेश करने से रोक दिया।
पुजारी अशोक शर्मा ने कहा की तुम्हारा प्रशाद हनुमान मंदिर मे नहीं चढ़ता है अन्य व्यक्ति को रुपए देकर प्रसाद चढ़वा लो रवि कुमार ने प्रसाद ना चढ़ाने व मंदिर में प्रवेश ना करने का करण पूछा तो पुजारी ने कहा की तुम मेहतर समाज से हो ईस लिये प्रशाद नही चढ़ाया जा सकता है।
रवि कुमार ने कहा की एसा कोई नियम नहीं है की मेहतर समाज का व्यक्ति मंदिर में प्रवेश ना करे और प्रशाद ना चढ़ाये रवि कुमार के इतना कहने पर पुजारी रवि कुमार के ऊपर भड़कने लगे और कहने लगे हम मंदिर को छोड़कर जा रहे है।
तुम भंगी भी पूजा करने लगो और बोले मंदिर को अछूत कर दिया रवि कुमार ने पुरी घटना अपने फोन मै वीडियो बना कर रिकॉर्ड कर ली है।
What's Your Reaction?






