उत्तर रेलवे नाटक क्लब द्वारा रामलीला का हुआ शुभारम्भ

उत्तर रेलवे नाटक क्लब द्वारा रामलीला का हुआ शुभारम्भ

 0  27

महानगर की प्राचीन रामलीला उत्तर रेलवे नाटक कल्ब के तत्वाधान में,श्री रामलीला महोत्सव 2022 प्रतीकात्मक रूप से शुभारंभ माल गोदाम रोड पर विधिवत् रूप से प्रभु श्री राम के जय घोष एवं मंत्रोच्चारण के बीच प्रारम्भ हुआ*

लीला का उदघाटन समाज सेवी भरत कर्णवाल के कर कमलों द्वारा भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ,व्यापारी नेता राजकुमार मक्कड चेयरमैन संजीव शर्मा प्रधान रवि जनेजा, महामंत्री पंकज बजाज दशहरा प्रधान संजय फुटेला राम बारात प्रधान मनोज चिटकारा

यशपाल त्रेहन कुलवंत भाटिया, नेता रोहित घई वरिष्ठ उप प्रधान मुकेश गकक्ड ,संजीव गक्कड रमन चावला,राजीव आनन्द गुरदीप मोन्टी राजेन्द्र सिंह कोहली निर्देशक विपिन सैनी कोरियोग्राफर रितु टण्डन आदि की गरिमामयी उपस्थिति में सनातनी मान्यता अनुसार समपन्न हुआ।

कल्ब के आयोजकों द्वारा आधुनिकरण के मध्यनजर दर्शको लीला का मंचन प्रथम बार एल ई डी स्क्रीन पर रावण वेदवती संवाद लीला से देखने को मिला।*

*जिसमे रावण की भूमिका में अंतरिक्ष अरोड़ा महादेव हिमांशु सैनी व वेदवती गायत्री ने प्रभावशाली अभिनय किया।*

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हन्नी वर्मा राजेश बग्गा,पंकज ग्रोवर, राजेश पाहवा ,सन्नी शर्मा, सुशील कक्कड ,राहुल साहु कंवलजीत कालडा, सार्थक वालिया,मान सिंह लुरी, कपिल बडेरा ,प्रशांत चौहान,नीरज सैनी,पंकज अवस्थी,मोहित राय जसवाल,विशाल अवस्थी,योगेश शर्मा, पवन भट्ट आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

ब्यूरो चीफ : मोहित राय जसवाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

किरन मेरा नाम किरन है, मैंने एच, एन बी गढ़वाल यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता का कोर्स किया है। मुझे फोटो शूट करने का बहुत शौक है। साथ ही मैं एक ब्यूटिशियन भी हूँ।