पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण कामयाबी सदर (मुफस्सिल) थाना चोरी की घटना का सफल उदभेदन दो 02 कुख्यात चोरों को किया गया गिरफ्तार

पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण कामयाबी सदर (मुफस्सिल) थाना चोरी की घटना का सफल उदभेदन दो 02 कुख्यात चोरों को किया गया गिरफ्तार

 0  54
पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण कामयाबी सदर (मुफस्सिल) थाना चोरी की घटना का सफल उदभेदन दो 02 कुख्यात चोरों को किया गया गिरफ्तार
पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण कामयाबी सदर (मुफस्सिल) थाना चोरी की घटना का सफल उदभेदन दो 02 कुख्यात चोरों को किया गया गिरफ्तार।

पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण कामयाबी सदर (मुफस्सिल) थाना चोरी की घटना का सफल उदभेदन दो 02 कुख्यात चोरों को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तारी :

(1) मो0 तनवीर पिता- स्व0 शेख अली हसन साकिन-मटिया थाना-मुफस्सिल जिला -पूर्णिया।

(2) राजेश सहनी पिता-अजबलाल सहनी साकिन- श्रीनगर चौक(डिमिया)थाना-मुफस्सील जिला -पूर्णिया।

 बरामदगी :

(1) चांदी का पायल-03 पीस

(2) चांदी का चैन-04 पीस

(3) सोने का नक़मुन्नी-03 पीस

(4) शटर तोड़ने वाला एक लोहे का रड 

(5) एक टेम्पू 

 प्राथमिकी :-

सदर (मुफस्सिल)थाना कांड संख्या-10/23 दिनांक-03.01.23 धारा-461/379 भा द वि।

घटना की संक्षिप्त विवरणी :

घटना के वादी विनोद कुमार गुप्ता पिता -स्व0 बद्रीनाथ साह साकिन-चांदी कठवा वार्ड न0-10 थाना- मुफस्सिल जिला- पूर्णिया के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध दिनांक-03.01.23 को अंकित दुकान का टीना एवं गेट का शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश कर चांदी एवं सोने के जेवरात चोरी करने के आरोप में प्रतिवेदित किया गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया श्री आमिर जावेद (भा0पु0से0) के द्वारा कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके सदस्य थानाध्यक्ष मुफस्सील 

पु0अ0नि0 संतोष कुमार झा,परि0पु0अ0नि0 स्नेहिल, परि0 पु0अ0नि0 ए पी नायडू, स0अ0नि0 राजकुमार रजक, सिपाही गौतम कुमार, शेर आलम, साजन कुमार चौहान, रमन कुमार यादव,राजीव कुमार, अरबाज़ आलम, अरुण पासवान, अर्जुन पासवान, अरविन्द कुमार सिंह आदि शामिल थे।

घटना के अनुसंधान के क्रम में उक्त टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त (1) मो0 तनवीर पिता- स्व0 शेख अली हसन साकिन-मटिया थाना-मुफस्सील जिला -पूर्णिया को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा आपने स्वीकारोक्ति बयान में इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए

अपने अन्य साथी के साथ वादी के दुकान से चोरी करने तथा अप्राथमिक अभियुक्त (2) राजेश सहनी पिता-अजबलाल सहनी साकिन- श्रीनगर चौक(डिमिया)थाना-मुफस्सील

जिला -पूर्णिया के टैंपू से घटनास्थल से भागने की बात स्वीकार किया। पूछताछ के क्रम में अभियुक्त मो0 तनवीर के निशानदेही पर उनके घर से, चांदी का पायल-03 पीस,चांदी का चैन-04 पीस,सोने का नक़मुन्नी-03 पीस,शटर तोड़ने वाला एक लोहे का रड बरामद किया गया।

अनुसंधान के क्रम में ही अभियुक्त राजेश सहनी पिता-अजबलाल सहनी साकिन- श्रीनगर चौक(डिमिया)थाना-मुफस्सिल जिला -पूर्णिया को गिरफ्तार किया गया है जिनके द्वारा कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया

जिनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टेंपो को बरामद कर लिया गया।शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आसूचना संकलन एवं छापेमारी की जा रही है।

विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर : मुबारक 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow