10 जनवरी तक सामूहिक हड़ताल पर ही रहेंगे जन वितरण प्रणाली विक्रेता
10 जनवरी तक सामूहिक हड़ताल पर ही रहेंगे जन वितरण प्रणाली विक्रेता

अमौर / पुर्णिया : प्रखंड क्षेत्र के 8 सूत्री मांगों को लेकर सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने 1 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक हड़ताल पर चले गए है डीलरो की मुख्य मांगे है की अन्य प्रदेशों में डीलरो को 30000 रुपया वेतनमान मिल रहा है।
वहीं अन्य मांग को लेकर डीलर संघ ने 1 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक हड़ताल पर चले जाने का निर्णय लिया है कहां सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रहा हैै।
दूसरी राज्य में 30000 रुपया प्रति माह सैलरी दी जा रही है। हमारे बिहार राज्य में 300 रुपया प्रति कुंटल रेट से कमीशन दिया जाता है हड़ताल के बावजूद पहले 70 रुपया कुंटल था 2 महीना से 90 रुपया कुंटल कर दिया गया है।
इस संदर्भ में मेमोरेंडम अनुमंडल पदाधिकारी बायसी को दिया गया है वही मौके पर डीलर अध्यक्ष मिस्टर वही मौके पर मौजूद जन वितरण प्रणाली इमामुद्दीन अबरारूउल हक ऐनुल हक शमीम अख्तर संजय साह सिकरो डीलर मौजूद रहे।
अमौर से मुबारक खान की खास रिपोर्ट
What's Your Reaction?






